— मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में दिखाई दी यह जोड़ी, जल्द Parineeti Chopra और Raghav Chadha में होने जा रही है सगाई
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में बीती शाम दिखाई दी तो क्रिकेट मैच देखने आए कुछ लोगों ने “भाभी जिंदाबाद” के नारे लगाए। भाभी जिंदाबाद के नारे सुन परिणीति चोपड़ा भी खुशी के मारे फूलों नही समा रही थी। यह जोड़ी मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियन बनाम पंजाब किंग्ज का मैच देखने के लिए आई हुई थी।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के बीच क्या चल रहा है l इसके बारे में लगभग सभी को पता चल चुका है बल्कि यहां तक बताया जा रहा है कि इसी महीने दिल्ली में दोनों की सगाई भी होने जा रही है। मुंबई के पश्चात पंजाब में यह जोड़ी पहली बार साथ में दिखाई दी है।
जानकारी अनुसार आम आदमी पार्टी के लीडर व पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पिछले कुछ हफ़्तों से बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा के साथ दिखाई दे रहे हैं l शुरुआत में दोनों ने इन मुलाकात को सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित बताया था परंतु अब धीरे-धीरे दोनों के बीच चल रही अंडरस्टैंडिंग से साफ हो चुका है कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ तो खास है। यह जोड़ी कई बार कई मौके पर देखे जाने के पश्चात आम आदमी पार्टी के ही एक राज्यसभा मेंबर द्वारा ट्विटर पर इन दोनों को बधाई तक दे दी थी l जिसके बाद से लगभग यह साफ हो गया था कि दोनों के बीच में जल्द ही सगाई जैसी रसम भी होने जा रही है।
दिल्ली में 30 मई को होने जा रही है दोनों की सगाई
अब यह बताया जा रहा है कि दिल्ली में 30 मई को दोनों की सगाई होने जा रही है। इन सगाई की रस्मों से पहले राघव चड्ढा व परिणीति चोपड़ा पंजाब के मोहाली में दिखाई दिए हैं। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) मोहाली क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल मैच देखने के लिए आए हुए थे।
Read This Also :-क्या नारियल पानी रोजाना पीना चाहिए जानिए, इसके फायदे और नुकसान ?
कुछ नौजवानों द्वारा ऊंची आवाज में लगाए भाभी जिंदाबाद के नारे
जब यह दोनों मैच देख रहे थे तो मैच के ही एक हिस्से में कुछ नौजवानों द्वारा ऊंची आवाज में नारे लगाने शुरू कर दिए जिसे सुनकर परिणीति चोपड़ा व राघव चड्ढा हैरान ही रहे गए। मैदान के एक हिस्से से भाभी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। यह नारे भी परिणीति चोपड़ा व राघव चड्ढा को इशारे करते हुए लग रहे थे जिसको देखकर राघव चड्ढा मुस्कुराने लगे तो परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) खुशी के मारे फूलों ही नहीं समा रही थी। इसके पश्चात दोनों दोबारा उन नौजवानों की तरफ हाथ हिलाते हुए अभिवादन भी स्वीकार किया।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l