Patiala Crime: अपने दोस्त के साथ कार पर घर जा रहे वियक्ति पर 3 हमलावरों की तरफ से पिस्तौल की नोक पर गाड़ी लुट ली और गाड़ी सवार की हत्या कर दी। इस मौके पर हमलावरों के तरफ से हवाई फायर भी किया गया। इस लुट के दौरान मारे गये वियक्ति की पहचान समीर कटारिया के रूप में हुई है। Patiala Crime
मिली जानकारी के अनुसार समीर कटारिया वासी सरहंदी बाजार पटियाला अपने दोस्त के साथ जब घर जा रहा था कि इस दौरान 3 हमलावरों ने पिस्तौल की नोक पर गाडी रोक गाडी टूटने की कोशिश की गई इस दौरान लुटेरो की तरफ से समीर पर हमला कर उसको जखमी कर दिया।
यह भी पढ़े :
- Additional Session Judge Attack: हमलावर की तरफ से महिला जज पर किया हमला
- 108 MP कैमरे के साथ लॉन्च हो रहा है OnePlus का यह स्मार्टफ़ोन
- Panchayat Elections Punjab: पंजाब में इलेक्शन को लेकर आदेश हुए जारी
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
समीर को जख्मी करने के बाद लुटेरे कार लेकर फरार हो गए लेकिन कुछ दुरी जाने के बाद कार हादसाग्रस्त हो गई और लुटेरे कार को छोड़ भाग गये। जख्मी समीर कटारिया को हस्पताल लेकर जाया गया जहा डॉक्टर ने समीर को मृतक घोषित कर दिया। मृतक समीर कटारिया की एक साल की बेटी है और उसकी पत्नी गर्भवती है। पुलिस को जानकारी मिलते ही घटना वाली जगह पर पहुँच करवाई शुरू कर दी और इस जांच में फोरंसिक टीम भी जांच कर रही है।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।