Physics wallah vs Allen के बारे में अहम् जानकारी जो होगी कुछ खास
इस समय दसवीं की परीक्षा का समय खत्म हो चुका है और अब दसवीं की परीक्षा के नतीजे का इंतजार किया जा रहा है वही दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अब Jee Mains की तैयारी में भी लगे को तैयार हो गए हैं। इसलिए हर कोई यह चाहता है कि वह अच्छे से अच्छे इंस्टिट्यूट में कोचिंग लेते हुए Jee Mains की परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास करते हुए देश की बेस्ट आईआईटी में अपना एडमिशन ले सके। इस लिए हम आज Physics wallah vs Allen को लेकर कुछ रिवियू लेकर आये है.
Physics wallah vs Allen : आज हम आपको देश के कुछ नामवर इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां से आपको पता लग सकेगा कि आप किस इंस्टिट्यूट में दाखिला लेकर Jee Mains की परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कर सकते हैं। हमारी तरफ से दी जा रही है खबर पूर्ण रूप से विद्यार्थियों द्वारा दिए गए रिव्यू पर आधारित है क्योंकि एक पत्रकार किसी भी इंस्टिट्यूट का आंकलन खुद नहीं कर सकता है बल्कि इसका आंकलन करने के लिए उन इंस्टिट्यूट में पढ़कर आगे निकलने वाले विद्यार्थियों के रिव्यू से ही किया जा सकता है। हम आज इन दो इंस्टीट्यूट को मिले अच्छी वह बुरे रिव्यू को देखते हुए अपना और विद्यार्थियों का मत आपके सामने रख रहे हैं। (Physics wallah vs Allen)
Allen Career Institute के बारे में अपने जो रिवियू दिए गये है वोह आपके साहमने है
Kyrah Rustomjee ने बताया है कि वोह लगातार 3 वर्षों से एलन कोचिंग (कोटा) में है ईमानदारी से कहूं तो यह भारत में सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों में से एक है।
मुझे और मेरे दोस्तों को तब एलन कोटा का महत्व नहीं पता था, सुबह और शाम बहुत सारे संदेह शिक्षक उपलब्ध होते हैं और साथ ही बहुत सारे छात्र भी होते हैं और इसके साथ ही विकर्षण भी आता है! इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप दृढ़ रहें, जैसे कि पहले दिन से ही दृढ़ थे कि मुझे इसे प्राप्त करना है और इसे किसी भी तरह से पास करना है। यदि आपके अंदर यह है, तो यकीन मानिए एलन इसे हासिल करने में आपकी मदद करेगा।
Physics wallah vs Allen : ALLEN fees for JEE
एलन महंगा है, एक साल की फीस 1,16,000 रुपये (न्यूनतम) पीडब्लू से कहीं अधिक महंगी है, साथ ही हॉस्टल फीस, मेस फीस, किताबें, रहना और अन्य सभी चीजें.. इसलिए आपको इसे भी ध्यान में रखना होगा। मैंने पढ़ाई के मामले में कोटा को काफी एक्सप्लोर किया है और आप अन्य सभी चीजें भी जानते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि मेरे पास कोटा के बारे में काफी अच्छी जानकारी है। अगर आप फ़ीस कम देना चाहते है तो आप के लिए Physics wallah बेस्ट रह सकता है.
रैंकिंग के नजरिए से देखें तो यह एलन सबसे अच्छा : Ayush Unhale
यहीं पर Ayush Unhale का कहना है कि यह निर्भर करता है, अगर आप रैंकिंग के नजरिए से देखें तो यह एलन को जाता है क्योंकि वहां के परिणाम और उनके पास जो स्टाफ है वह काफी ज्यादा अवल दर्जे का है, वहां डीपीपी, प्रैक्टिस पेपर, टेस्ट बहुत अच्छा है, मुझ पर विश्वास करें। मैं वहां गया हूं और वहां के शिक्षक एक हैं सर्वश्रेष्ठ में से, जबकि यदि आप भौतिकी वाले को देखते हैं तो मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह नया है, लेकिन एलन की तुलना में वे अभी भी इस क्षेत्र में नए हैं, लेकिन यदि आप वहां ऑनलाइन शिक्षक और कर्मचारियों को देखते हैं तो वे बहुत अच्छे और अनुभवी हैं, यहां तक कि मैं भी वहां देखा करता था।
लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने ऑफ़लाइन बैच भी शुरू किए हैं, लेकिन मैंने अपने दोस्तों से जो सुना है, शायद कुछ लोगों को बुरा लग सकता है, लेकिन उनकी ऑफ़लाइन कक्षाएं उतनी शीर्ष स्तर की नहीं हैं। कुछ शिक्षक अच्छे हैं, लेकिन अन्य केवल अपना काम ही पूरा करना चाहते थे और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का समाधान नहीं करते (जैसा कि मैंने सुना है, भौतिकी से कोई नफरत नहीं है, वे जो कर रहे हैं वह अविश्वसनीय है और मैं इसके लिए उनका बहुत सम्मान करता हूं)। (Physics wallah vs Allen)
पैसे की कमी है तो आपको फिजिक्स वाला सबसे बेस्ट
एमबीबीएस कर डॉक्टर बनने वाले पर ज्ञान ज्योति शर्मा का कहना है कि अगर आपके पास अच्छी मात्रा में पैसा है तो आपको एलन में ही जाना चाहिए क्योंकि एलन का मुकाबला किसी से शायद ही किया जा सकता है परंतु अगर आपके पास पैसे की कमी है तो आपको फिजिक्स वाला के पास ही जाना चाहिए क्योंकि भले ही वह ऐलान के जैसा पढ़ाई ना करवा सके परंतु जी मैंस को क्लियर करने के लिए फिजिक्स वाला भी कहीं कम नहीं है।
फिजिक्स वाला के द्वारा बड़े स्तर पर बच्चों को पढ़ाई करवाते हुए JEE को क्लियर करवाया गया है ऐसे में फिजिक्स वाला की भी रेटिंग किसी से कम नहीं है। फिजिक्स वाला के पास कम पैसों में अच्छी पढ़ाई की जा सकती है (Physics wallah vs Allen)
हर कोचिंग के अपने फायदे और नुकसान होते हैं : Neha Srivastava
Neha Srivastava का अपने रिवियू में कहना है कि जैसे “एलन” के एक क्लास रूम में कम से कम 100 छात्र हमारी क्षमता से अधिक फीस लेकर चलते हैं। वे वास्तव में टॉपर्स और रैंकर्स का अधिक समर्थन करते हैं और कुछ शिक्षक कुछ “छात्रों” के प्रति पक्षपाती हैं, लेकिन उनके पास एक संदेह काउंटर है, और मदद के लिए परामर्शदाता शिक्षक हैं। उनके पास पढ़ने के लिए पुस्तकालय नहीं हैं। वहां पेपर ज्यादातर मॉड्यूल और क्लासरूम होते हैं। लेकिन वास्तविक परीक्षा का दबाव देने के लिए वे अलग-अलग स्थानों पर परीक्षा देते हैं जो सबसे अच्छी चीजों में से एक है। मैं 7 का स्कोर दूंगा।
Physics wallah vs Allen : फ़िज़िक्स वाला का ऑफ़लाइन मोड में नया
फ़िज़िक्स वाला का ऑफ़लाइन मोड में नया है, इसलिए वे छात्रों के लिए एक अच्छा वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें कम से कम फीस हो और अनावश्यक लागत में कटौती हो। इनकी ऑनलाइन टेस्ट श्रृंखला सबसे अच्छी है, वे एनसीईआरटी के पेचीदा प्रश्न को हल करवाने में मदद करते हैं। वे हमें एनसीईआरटी को गहराई से पढ़ने को कहते है, जो कि काफी ज्यादा अच्छा है। (Physics wallah vs Allen)
इस आर्टिकल में हम सिर्फ विद्यार्थियों व इस से जुड़े हुए लोगो के रिवियू देकर आप को कुछ जानकारी देने की कोशिश कर रहे है. हम आप को किसी भी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने या नहीं लेने की सिफारिश नहीं करते है। यह आप का निरोल फैश्ला है और आप कहीं भी एडमिशन लेने से पहले अपनी परख के साथ सारा कुछ देख लें, thestateheadlines.com किसी भी तरीके से जिम्मेवार नहीं होगा।
यह भी पढ़े :
- इन लोगो के लिए नुकसान दायक है नारियल पानी
- गुणों की खान है सेब का सिरका, फायदे जान हो जायोगे हैरान
- आँखों से लेकर शरीर के हर अंग के लिए फायदेमंद सौंफ
- अगर आप भी नमक का करते है अधिक सेवन तो हो जाये सावधान
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।