होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

पंजाब

पंजाब के मंत्रियों की लिफ्ट, प्रचार हो रहा है हरियाणा सरकार का

Featured Image

-- हरियाणा सरकार ने लगाए लिफ्ट में अपने पोस्टर दी स्टेट हैडलाइंस चंडीगढ़। पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट कैबिनेट मंत्रियों व विधायकों को उनके दफ्तर तक ले जाने वाली लिफ्ट में हरियाणा सरकार अपना ही प्रचार करने में लगी हुई है। हरियाणा सरकार के अधिकारियों द्वारा लिफ्ट के अंदर ही दो पोस्टर लगा दिए गए हैं जिसमें हरियाणा सरकार की जमकर वाहवाही की जा रही है। इसे ऐसे लग रहा है कि हरियाणा सरकार प्रचार के लिए अब पंजाब के मंत्रियों तक पहुंच कर रही है। परंतु यहां पर हैरानी इस बात की है कि पंजाब सरकार के अधिकारी इस मामले में अभी तक कुछ भी कर नहीं पा रहे हैं क्योंकि इस तरह कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट में प्रचार करना किसी भी तरीके से कानूनन नहीं है। आम व राज प्रबंधन विभाग की बनती है जिमेवारी पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट में सभी तरह के इंतजाम करने की जिम्मेवारी आम व राज प्रबंधन विभाग के पास रहती है और कैबिनेट मंत्रियों के लिए लगाई गई लिफ्टों का प्रबंधन भी आम व राज प्रबन्धन विभाग के पास ही है परन्तु विभाग के अधिकारियों की तरफ से इस तरफ करवाई ही नही की गई है।

Showing page 184 of 185

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें