Welcome to the State Headlines
Sunday, Jan 19, 2025
आंगनवाड़ी केंद्रों में 7 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान : Dr. Baljit Kaur
चंडीगढ़, 31 दिसंबर।पंजाब सरकार ने सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों में 3-6 साल के बच्चों के लिए छुट्टियों को 7 जनवरी, 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के कठोर मौसम के कारण छोटे बच्चों का आंगनवाड़ी केंद्रों में आना मुश्किल हो जाता है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार आंगनवाड़ी सेंटरों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 7 जनवरी 2025 तक छुट्टियां की हैं। आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों को छुटीयो दौरान टेकहॉम राशन दिया जाएगा। Dr. Baljit Kaur यह भी पढ़े : Tata Punch EV नई अवतार के साथ Indian Market में हुई लॉन्च New Year Offer Honda SP 125 जबरदस्त लुक के साथ धाकड़ ऑफर में ले जाएँ घर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Showing page 2 of 147
Advertisment
जरूर पढ़ें