होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

पंजाब

6वीं पुण्य तिथि के अवसर पर Blood Donation Camp का आयोजन, 105 यूनिट एकत्रित

Featured Image

समाना 19 अक्टूबरस्व. स. कश्मीर सिंह चीमा की छठी पुण्य तिथि पर स्थानीय नैना आर्य धर्मशाला में थेला सिमियाँ से पीड़ित बच्चों के लिए विशाल Blood Donation Camp का आयोजन किया गया। इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्त इकठा करने के लिए राजिंदरा अस्पताल पटियाला से एक विशेष टीम पहुंची और इस रक्त शिविर में 105 यूनिट रक्त इकठा किया गया। Blood Donation Camp इस मौके पर दविंदर सिंह नीटा चीमा ने कहा कि बापू कश्मीर सिंह चीमा की छठी बरसी के मौके पर चौथा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है,  इस रक्तदान शिविर में समाना और आसपास के गांवों से लोग रक्तदान करने आए हैं. मैं अपने पूरे परिवार की ओर से इस शिविर में रक्तदान करने के लिए आये रक्तदाताओं को तहदिल से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में राजिंदर अस्पताल की विशेष टीम ने पटियाला से पहुंचकर रक्त एकत्रित किया और इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 105 यूनिट रक्त दान किया गया। Blood Donation Camp Blood Donation Camp : प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को 3 माह में जरुर करें रक्तदान-राणा सेंखों इस मौके पर अकाली दल नेता राणा सेंखों ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीने के बाद रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है बल्कि रक्तदान करने से शरीर पहले से ज्यादा स्वस्थ हो जाता है। मैं इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए चीमा परिवार का दिल से धन्यवाद करता हूं। Blood Donation Camp यह भी पढ़े : How to make your skin glow ? यह करें काम तुलसी पानी दिल व दिमाग और कई तरह की बिमारियों को करता है दूर Apple Khane ke fayde: सेब के ग़जब फायदे, कई बिमारियों से रखता है दूर पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Showing page 4 of 147

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें