— पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फर्जी डिग्री (Fake Degree) के आधार पर किया गिरफ्तार
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 17 जुलाईl
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फेज-11, एसएएस नगर (मोहाली) में तैनात प्रिंसिपल परमजीत कौर को फर्जी डिग्री (Fake Degree) के आधार पर सरकारी नौकरी लेने और प्रमोशन पाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगरानी ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि परमजीत कौर ने बिहार के मगध विश्वविद्यालय द्वारा जारी एमकॉम की डिग्री के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल की थी l डिग्री सत्यापित न होने पर उनके खिलाफ विजिलेंस जांच दर्ज की गई।
यह भी खबर पढ़े : https://thestateheadlines.comgovernors-letter-bomb-assembly-session-illegal/
प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान विजिलेंस ब्यूरो ने पाया कि उक्त प्रिंसिपल द्वारा सरकारी नौकरी पाने के लिए इस्तेमाल की गई डिग्री फर्जी (Fake Degree) है l विजिलेंस ने सरकारी नौकरी और प्रमोशन के लिए फर्जी डिग्री (Fake Degree) सर्टिफिकेट का सहारा लेने के आरोप में आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर आज उसे गिरफ्तार कर लिया है l
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l