होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Department of Defence Services Welfare : कल्याणकारी योजनाओं के तहत 49.56 करोड़ की राशि जारी

Featured Image

चंडीगढ़, 4 अप्रैलकैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों में और अधिक तेजी लाने के लिए Department of Defence Services Welfare के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश उन्होंने चंडीगढ़ में रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिए।बैठक के दौरान रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जे.एम. बालामुरुगन और ब्रिगेडियर भुपिंदर सिंह ढिल्लों (से.नि.) ने मंत्री को पूर्व सैनिकों की भलाई हेतु किए जा रहे कार्यों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया।इस अवसर पर मंत्री मोहिंदर भगत ने बताया कि पूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न भलाई योजनाओं के तहत 49.56 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न भलाई योजनाओं के तहत एक्स-ग्रेशिया ग्रांट और ड्यूटी के दौरान अपंग हुए सैनिकों को समय पर वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि साका नीला तारा से जुड़े 105 धर्मवीर सैनिकों और उनकी विधवाओं को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जा रही है।मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आर.आई.एम.सी. देहरादून में पढ़ रहे राज्य के छात्रों को समय पर वजीफों का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के उचित समाधान के लिए सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को भी निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें