Welcome to the State Headlines
Friday, Apr 04, 2025
Bikram Singh Majithia : सुरक्षा वापस नहीं ली गई, सिर्फ घटाई गई- Punjab Police
चंडीगढ़, 2 अप्रैल:Punjab Police ने बुधवार को Shiromani Akali Dal के नेता Bikram Singh Majithia की सुरक्षा पूरी तरह से वापस लेने संबंधी रिपोर्टों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि खतरे के पुनर्मूल्यांकन के मद्देनजर उनके सुरक्षा कवच को सिर्फ घटाया गया है, वापस नहीं लिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा समीक्षा समिति की नवीनतम सिफारिशों के बाद यह समायोजन/रद्दो-बदल किया गया था।प्रवक्ता ने कहा, "किसी भी प्रमुख व्यक्ति की सुरक्षा की समय-समय पर संभावित खतरे के मूल्यांकन के आधार पर समीक्षा की जाती है। इस आधार पर, सुरक्षा कवच को बढ़ाया या घटाया जाता है," प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बिक्रम मजीठिया के पास अभी भी पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध है, जिसमें एस्कॉर्ट वाहन और पर्याप्त संख्या में बंदूकधारी शामिल है, जो प्रोटोकॉल के अनुसार उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।इस दौरान, अधिकारियों ने दोहराया कि सुरक्षा के लिहाज से ऐसे फैसले आम बात हैं और यह महज संभावित खतरों की रिपोर्टों के आधार पर लिए जाते हैं।
Advertisment
जरूर पढ़ें