होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Scheduled Castes : विद्यार्थियों के लिए 55.45 करोड़ रुपये की राशि जारी: डॉ. बलजीत कौर

Featured Image

चंडीगढ़, 2 फरवरीअनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रावधान के तहत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 86,583 विद्यार्थियों के लिए 55.45 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।इस संबंध में और जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना पंजाब सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य अत्यंत गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को शिक्षा पूरी करने में सहायता प्रदान करना है। इसके अलावा, शेष विद्यार्थियों को भी जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है और अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।मंत्री ने आगे कहा कि इस राशि के जारी होने से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय सहायता की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें