होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

ऑटोमोबिल्स

Hyundai Creta Facelift एडवांस फीचर, सुरक्षा और जबरदस्त लुक के साथ होगी लांच

Featured Image

राजेश सचदेवादिल्ली।Hyundai Creta Facelift 2024: हुंडई की तरफ से Indian Market में नए साल की शुरुआत में अपनी नई गाडी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हुंडई की तरफ से Indian Market में अपनी दूसरी पीढ़ी क्रेटा को 2020 को लांच किया था। उम्मीद लगे जा रही है कि हुंडई की तरफ से नई क्रेटा 16 जनवरी 2024 को Indian Market में लांच किया जा सकता है। हालाँकि ये गाड़ी इस तारीख को लांच होगी इसकी कोई भी पुष्टि नही की गई है। Hyundai Creta Facelift Features List सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त न्यू जनरेशन क्रेटा के फीचर की क्यूंकि किसी भी गाड़ी अलग लुक देने के लिए सबसे एहम हिस्सा फीचर का ही होता है। इस नई जनरेशन की सुविधा के लिए 1025 Inch की टच स्क्रीन Infotainment System के साथ Digital Instrument Cluster और Wireless Android की Connectivity मिलने वाली है। इसके इलावा 6वे Height Adjustable Driver Seat, Sunroof, Ambient Lighting, Wireless Charging, Climate Control मिलने वाला है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का जबरदस्त Design हुंडई की तरफ से नई जनरेशन क्रेटा को इंटरनेशनल लेवल पर लांच कर दिया गया है। इस गाड़ी को Indian Market में लांच होने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के कई तरह के चंगेस होने की उम्मीद है। इस गाड़ी को सामने की तरफ से नया Design किया गया है, इसमें LED Headlight के साथ LED DRL और नई लुक देने के लिए कई तरह के बदलाव किया जा रहे है। अगर बात करें इसके साइड प्रोफाइल की तो इसमें में मौजूदा मॉडल के समान ही रखा जाने वाला है। Hyundai Creta Facelift Cabin इस जबरदस्त नई क्रेटा में बहार से ही परिवर्तन नहीं किया गया है अंदर से भी इसको अलग लुक दिया गया है। इसे जबरदस्त डिजाइन के साथ डैशबोर्ड लेआउट के साथ नई सीट अफॉल्स्टरी के साथ पेश किया जाने वाला है। इसके साथ ही नई थीम के साथ सॉफ्ट टच की सुविधा और फुट वेल Lighting की सुविधा दी जा रही है। ये पिछली जेनरेशन की तुलना से अधिक कंफर्टेबल और लग्जरी होने वाली है। Hyundai Creta Facelift Safety Features अगर बात करें इसके सुरक्षा के बारे में तो इसमें 2 ADAS तकनीकी के साथ ऑपरेट किया जाने वाला है, जो कि वर्तमान में हुंडई  Verna में उपस्थित है। ADAS तकनीकी के अंदर लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, Blind Support System, Emergency Braking, Rear Cross Traffic Alert, 6 Airbag, Electronic Stability, Tier Presser Monitoring System, Reverse Parking Sensor के साथ 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलने वाला है। Hyundai Creta facelift to be unveiled on 16th January 2024It is expected to come with a different design compared to the Indonesian facelift pictured below.Excited for the Creta facelift? pic.twitter.com/SpeHZ3W10d— MotorOctane (@MotorOctane) December 6, 2023 Hyundai Creta Facelift Engine अब बात करते है कि हुंडई क्रेटा के नई डिजाईन के इंजन की तो तो इसमें आप को 3 इंजन के विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है। Specification1.5 Liter Diesel1.5 Liter N.A. Petrol1.5 Liter Turbo PetrolTorque (Nm)250144253Power116115160Transmission6- Speed AT /6 Speed MT6- Speed MT6- Speed AT/ 7 Speed DCT Hyundai Creta Facelift Price in India अब बात करते है इसके प्राइस की, तो इसकी Indian Market में प्राइस लगभग 10.50 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। हालाँकि कंपनी की तरफ से इसके बारे में किसी तरह की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इसका प्राइस पिछले मॉडल से प्रीमियम होने के चांस है। https://www.youtube.com/watch?v=cCwrsGzFUxo Hyundai Creta Facelift Rivals हुंडई की नई जबरदस्त मॉडल के मुकाबले की बात करें तो Indian Market में Skoda Kushaq, Kia Seltos, Honda Elevate और Citroen C3 Aircross के साथ होता है। यह भी पढ़े : Kawasaki w175 Price In India बेहतरीन लुक के साथ मचा रही तहलका, हर कोई कर रहा है पसंद TVS Ronin TD Special Edition जबरदस्त खूबियों के साथ हुई लांच! Bajaj Platina Mileage: जबरदस्त फीचर व 80 की माइलेज के साथ अपडेट हुई प्लेटिना Keeway TX450R Adventure Rally Bike पथरीले इलाके का Bike राजा, जल्द होगा लांच Hero Xoom 160 Scooter झलक देख हो जायोगे दीवाने, धांसू स्कूटर 2024 में होगा लांच

Showing page 3 of 7

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें