illegal mining : 9 बजे होने जा रहा है बड़ा हंगामा, बिक्रम मजीठिया के साथ जाएगी टीम
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
illegal mining : पूर्व कैबिनेट मंत्री व शिरोमणि अकाली दल के लीडर बिक्रम मजीठिया द्वारा ऐलान कर दिया है कि वह आज सुबह 9:00 बजे रोपड़ में पहुंचकर नाजायज माइनिंग वाली जगह पर बड़ा पर्दापाश करेंगे। बिक्रम मजीठियाअपनी पूरी टीम के साथ रोपड़ में पहुंचने वाले हैं और मात्र 1 घंटे पश्चात वह रोपड़ में बड़े स्तर पर नाजायज को लेकर ऑपरेशन करने वाले हैं। बिक्रम मजीठिया द्वारा यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी गई है।
पिछले कुछ दिन से उठ रहा है नाजायज माइनिंग का मुद्दा
पिछले कुछ दिन से पंजाब में नाजायज मीनिंग का मुद्दा बड़े स्तर पर उठ रहा है। इसको लेकर विक्रम मजीठिया द्वारा बीते कल प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई थी और आज उन्होंने रोपड़ के उसे इलाके में खुद पहुंचकर मौका देखने का ऐलान कर दिया है जहां पर नाजायज मीनिंग होने के लगातार दोष लगाए जा रहे थे। बिक्रम मजीठिया द्वारा बीते दिन इन नाजायज माइनिंग का दोष पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और उनके परिवार के साथ ही पुलिस के एक बड़े अधिकारी के खिलाफ लगाये गये थे। इस को लेकर ही आज बिक्रम मजीठिया रोपड़ इलाके में जा रहे है ।
यह भी पढ़े :
- Maruti Suzuki EVX की पहली झलक आई सामने, Mahindra और TATA का खेल खत्म
- Maruti Alto K10 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, ऐसे करें अप्लाई
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।