SRS Vidyapeeth: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एसआरएस विद्यापीठ समाना के चेयरमैन अमित सिंगला को राज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सन्मान चिन्ह मिलने से जहा अमित सिंगला ने आभार वियक्त उधर ही समाना के लोगो के साथ SRS विद्यापीठ स्कूल के विद्यार्थी व् अधिआपको में भी ख़ुशी की लहर है।
एसआरएस विद्यापीठ समाना के अध्यक्ष अमित सिंगला को समाज के लिए उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए इस गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2024 को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। समाज सेवा के लिए यह उनका तीसरा राज्य पुरस्कार है। इससे पहले उन्हें समाज सेवा में सराहनीय योगदान के लिए पहला राज्य पुरस्कार और उसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी योगदान के लिए दूसरा पुरस्कार मिला था। SRS Vidyapeeth
यह भी पढ़े :
- Additional Session Judge Attack: हमलावर की तरफ से महिला जज पर किया हमला
- 108 MP कैमरे के साथ लॉन्च हो रहा है OnePlus का यह स्मार्टफ़ोन
- Panchayat Elections Punjab: पंजाब में इलेक्शन को लेकर आदेश हुए जारी
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
इस मौके पर अमित सिंगला ने कहा कि इस सन्मान के लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होंने ने कहा कि बहुत ख़ुशी होती है जब किसी वियक्ति को इस तरह का सन्मान चिन्ह मिलता है और वो भी गनतंत्र दिवस वाले दिन। उन्होंने ने कहा कि हमारी टीम की तरह से समाना वासियों के लिए लगातार हर छेत्र में इस तरह से योगदान रहता था और रहता आएगा। SRS Vidyapeeth
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।