Welcome to the State Headlines
Thursday, Nov 06, 2025
Punjab Politics: परनीत कौर करेंगे आज बड़ा धमाका भाजपा में होंगे शामिल
Punjab Politics: पटियाला जिले के यह दिग्गज कांग्रेसी भी हो सकते हैं शामिल दी स्टेट हेडलाइंसपटियाला 13 मार्च।Punjab Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस पार्टी की बड़ी लीडर सांसद परनीत कौर आज कांग्रेस की मेंबरशिप पर इस्तीफा देकर भाजपा को ज्वाइन कर सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी में उनके स्वागत को लेकर पूरी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है तो वहीं पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ जाकर परनीत कौर भाजपा की मेंबरशिप लेंगी। बताया जा रहा है कि आज जैसे ही भाजपा की मेंबरशिप लेगी। उसके तुरंत पश्चात ही अगली लिस्ट में पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर का नाम उम्मीदवार के रूप में शामिल कर लिया जाएगा। Punjab Politics यहां बताने योग्य बात यह है कि परनीत कौर पिछले लंबे समय से कांग्रेस से दूरियां बनाकर बैठी है। क्योंकि उनका पूरा परिवार उनकी बेटी बीबा जयेंद्र कौर उनके पति पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। तो ऐसे में तय माना जा रहा था कि परनीत कौर किसी भी समय भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कियासरियों के चलते कांग्रेस पार्टी की तरफ से दो बार परनीत कौर को नोटिस भी जारी कर चुकी है। परंतु एक बार भी परनीत कौर की तरफ से नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। हर बार यही कहा गया कि अभी तक वह कहीं भी नहीं जा रही है। परंतु वह अब समय आ गया जब परनीत कौर खुद न सिर्फ बीजेपी पक्ष में आयंगी और भाजपा की मेंबरशिप भी हासिल कर रही है। Punjab Politics कांग्रेस से बड़े-बड़े लीडरों का भाजपा में जाना तय यहां पर यह भी बताने योग्य है कि महारानी परनीत कौर के पटियाला जिले से कई विधानसभा इलाकों में बड़ी गिनती में कांग्रेसी लीडरों में दबदबा है। और बताया जा रहा है कि बड़ी गिनती में कांग्रेसी लीडर महारानी परनीत कौर के साथ साथ ही कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इन नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता है परंतु बताया जा रहा है कि समाना, पातड़ा, शुतराना, राजपुरा के बड़ी गिनती से लीडर शामिल होंगे। तो वहीं पर पटियाला भी इसी लिस्ट में शुमार है। ऐसा बताया जा रहा है कि परनीत कौर के साथ या भाजपा में ज्वाइन होने के पश्चात बड़ी गिनती में कांग्रेस से बड़े-बड़े लीडरों का भाजपा में जाना तय माना जा रहा है और यह धमाका अगले 10 दिनों में लगातार चलता रहेगा। Punjab Politics यह भी पढ़े : इन पांच फलों के सेवन से कब्ज जैसी समस्या हो जाएगी छूमंतर Coriander Water: कई बिमारियों पर है भारी धनिये का पानी लीवर का खास ख्याल रखेंगे यह सुपरफूड, नजदीक भी नहीं आएगी कई बीमारियां अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Showing page 19 of 73
Advertisment
जरूर पढ़ें