Welcome to the State Headlines
Sunday, Nov 09, 2025
CM Mann ने विरोधियो की खोली पोल: वडिंग,सुनील,सुखबीर बादल थोड़ी शर्म करो
CM Bhagwant Singh Mann ने कहा थोड़ी बोती शर्म शर्म नाम की चीज है जो घर से निकलते लेते हो या नहीं दी स्टेट हेडलाइंसचंडीगढ़, 11 अक्तुबर सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर सियासत पूरी तरह गरमाई हुई है। पिछले दिन CM Bhagwant Mann की तरफ से एक ट्वीट कर 1 नवंबर को बहस करने के लिए BJP के सुनील jhakhar, Congress के राजा वडिंग, Partap Singh Bajwa और अकाली दल के Sukhbir Singh Badal चुनोती दी थी. जिस के बाद सभी ने इस चुनोती को सवीकार कर लिया है और कल शिरोमणि अकाली दल ने CM Bhagwant Mann बहस के लिए उनके घर के बाहर कुर्सी लगा कर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि वह डर कर मध्य प्रदेश भाग गए हैं। CM Bhagwant Mann ने बुधवार सुबह-सुबह ही विरोधियों को ट्वीट कर करारा जवाब दिया। यह खबर भी पढ़े : Jeera Pani Peene ke Fayde: कई बिमारियों पर भारी जीरा पानी सौंफ खाने के बेशुमार फायदे, एक चमच आप के शरीर को कर देगा तरोताजा इस दिन रखा जायेगा करवा चौथ का व्रत, जाने सही तिथि, मुहूर्त, विधि और चाँद का समय बालों के झड़ने व और समस्या के लिए, इस तेल में प्याज रस मिलाकर करें चांदी की कस्सी से टक लगवाते वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह और बलराम जाखड साथ खड़े थे उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल के नेताओं पर निशाना साधा। CM Bhagwant Singh Mann ने अपने ट्वीट में कहा कि सुनील जाखड़, सुखबीर बादल, बाजवा, वड़िंग...कोई थोड़ी बहुत शर्म नाम की चीज घर से लेकर निकलते हो या नहीं। SYL नहर का चांदी की कस्सी से टक लगाते वक्त फोटो में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बलराम जाखड़ भी खड़े हैं। उन्होंने आगे लिखा कि हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने विधानसभा में SYL नहर का सर्वे करवाने के लिए इजाजत देने पर पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तारीफ की थी। मुख्यमंत्री ने सुखबीर बादल को चैलेंज करते हुए लिखा है कि वह गुरुग्राम में होटल ओबराय की फर्द साथ में लेकर आएं। उन्होंने कहा कि जहां तक पानी का सवाल है आप फिक्र न करें।CM Mann ने कहा कि जब वह छोटे थे तो उनकी ड्यूटी ही अकसर खेत में खाल पर चक्कर लगाने की लगती थी कि खाल में कहीं कोई गड्ढा न पड़ जाए। ड्यूटी अब भी परमात्मा ने उनकी खाल पर ही लगाई है, पर इस बार खाल का नाम सतलुज है। उन्होंने सभी विरोधियों को चैलेंज करते हुए कहा कि वह 1 नवंबर को कुर्सी के लिए किए गए अपने पुरखों के कुर्सीनामे जरूर लेकर आएं। ताकि मेरे वतन के लोग भी जान सकें कि कुर्बानी देने की बात करने वालों ने उनकी कितनी बार कुर्बानी ली है। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Showing page 37 of 73
Advertisment
जरूर पढ़ें