Welcome to the State Headlines
Saturday, Nov 08, 2025
भंग हुई पंचायतें हुई बहाल, सरकार ने लिया पिछला फैशला वापिस
Punjab Government:एक दो दिनों में होगा फैशला वापिस लेने के नोटिफिकेशन जारी दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।पंजाब भर में भंग हुई छोटी-बड़ी पंचायत को वापस बहाल किया जा रहा है। पंजाब सरकार (Punjab Government) की तरफ से इनको भंग किए जाने वाले फैसले को वापस लेने की जानकारी सरकार की तरफ से पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में वीरवार को दी गई है। Punjab Government पंजाब सरकार की तरफ से हाई कोर्ट में बताया गया है कि पहले जारी किया गया आदेश एक-दो दिन में वापस ले लिया जाएगा और इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। हाई कोर्ट की तरफ से पंजाब सरकार को आदेश दिए गए हैं कि पंचायत के चुनाव तय समय के अनुसार ही करवाया जाए उससे पहले करवाना संविधान से उल्ट है। Punjab Government यह खबर भी पढ़े : White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद Milk Benefits: दूध शरीर के लिए अमृत, हड्डियां होंगी मजबूत White Hair : छोटी उम्र में सफेद बाल, इस तरीके से हो जाएंगे ठीक Zalim Lotion Uses in Hindi: त्वचा के सभी समस्याओं का जादूई इलाज पंजाब सरकार द्वारा अपने फैसले से पीछे हटने के चलते अब पंजाब में 13000 से ज्यादा पंचायतें फिर से अपने अनुसार कम कर पाएंगे और उसमें पंजाब सरकार का कोई भी दख़ल नहीं होगा। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 43 of 73
Advertisment
जरूर पढ़ें