होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

चंडीगढ़

राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली। वह बरनावा डेरे में रहेगा, सिरसा आश्रम जाने पर रोक

Featured Image

Ram Rahim के भक्तो मैं भरी उत्साह दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।सिरसा डेरा के सच्चा सौदा प्रमुख डेरा मुखी संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सा को 30 दिन की पैरोल मिल गई है। यह खबर ख़ास तौर पर उनके भक्तों के लिए आनंद की बात है क्योंकि वह कुछ समय में रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आएंगे। डेरा मुखी संत जी इस बार भी यूपी के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहेंगे। उन्हें सिरसा डेरे जाने की इजाजत नहीं है, इससे पहले उनके लिए सिरसा से घोड़े और गाय पहुंचाए गए हैं और वहां पर सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। डेरा मुखी संत जी को इसी साल जनवरी में 40 दिन की पैरोल मिली थी, जिससे उन्हें अपने भक्तों से मिलने का भी मौका मिला था। कैद के 30 महीने में डेरा मुखी संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सा को यह एक स्पेशल पैरोल दी गई है, जो उनके विशेष अधिकारी और भक्तों के द्वारा बड़े उत्साह से स्वागत की जा रही है। यह उनकी 7वीं पैरोल है और उन्हें इस बार भी उनके समर्थकों के बीच बिताने का अवसर मिलेगा। राम रहीम की पुराणी विडियो हुई वायरल डेरा प्रमुख संत जी की पैरोल के दौरान बाढ़ पीड़ितों के लिए उनकी दुआ वायरल हो गई। इस वीडियो में डेरा मुखी संत जी बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भगवान से दुआ मांग रहे हैं और डेरा प्रेमियों से राहत कार्य में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो पिछली पैरोल की है जो जुलाई 2022 में रिहा होने पर डेरे प्रेमियों के बीच वायरल हुई थी। जब वीडियो वायरल होने के बाद डेरा प्रेमियों के प्रबंधन के पास फोन पहुंचने शुरू हो गए, तो डेरा प्रबंधकों ने उन्हें इस वीडियो का पुराना होने की जानकारी दी। वे कहते हैं कि डेरा मुखी संत जी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की थी जब असम में बाढ़ आई थी। इस वीडियो का साझा होने से पहले, डेरा प्रवक्ता जितेंद्र इंसां ने भी एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि यह पुराना वीडियो है। यह भी खबर पढ़े : https://thestateheadlines.comprincipals-of-72-schools-of-punjab-will-reach-chandigarh-for-singapore-training-relieve-today/ डेरा मुखी संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सा को अब तक 6 बार पैरोल मिल चुकी है। इससे पहले, उन्हें अक्टूबर 2020 में पहली बार 1 दिन की पैरोल मिली थी, जिसमें उन्हें अपनी बीमार मां से मिलने का अवसर मिला था। फिर मई 2021 में दूसरी बार भी उन्हें 1 दिन की पैरोल दी गई थी, जब बीमार मां की तबियत खराब हो गई थी। फिर 7 फरवरी 2022 को उन्हें 21 दिनों की पैरोल दी गई थी। जून 2022 में फिर से उन्हें एक महीने की पैरोल दे दी गई। अक्टूबर 2022 में फिर से उन्हें 40 दिनों की पैरोल पर रिहा किया गया। और जनवरी 2023 में उन्हें 40 दिन की पैरोल मिली, जिसमें वे डेरा प्रमुख शाह सतनाम की जयंती में भाग लेने के लिए शामिल हुए थे। डेरा मुखी संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सा इस बार भी अपने भक्तों के बीच जीवन बिताएंगे और उनके समर्थक उनके साथ जुड़कर रहेंगे। उनके परिवार और भक्त खुशी का इजहार कर रहे हैं और उनकी पैरोल की खबर जानकर सभी ने उनको बधाई भेजी है। इससे उनके भक्तों के चेहरे पर मुस्कान खिल रही है और वे उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं। रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करेंपलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Showing page 53 of 73

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें