होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

चंडीगढ़

PSPCL द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Featured Image

-- पीक सीजन दौरान बिजली की माँग को पूरा करने के लिए पुख़्ता प्रबंध कियेः हरभजन सिंह ई.टी.ओ. दी स्टेट हैडलाइंस चंडीगढ़, 10 जून l पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) धान के सीजन दौरान आज (10 जून) से पंजाब के लगभग 14 लाख कृषि ट्यूबवैल उपभोक्ताओं को रोज़ाना आठ घंटे निर्विघ्न बिजली की सप्लाई देने के लिए वचनबद्ध है। पी.एस.पी.सी.एल. ने पीक सीजन दौरान बिजली की माँग को पूरा करने के लिए पहले ही पुख़्ता प्रबंध कर लिए हैं। धान के सीजन दौरान राज्य में कृषि उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए PSPCL ने राज्य भर में बिजली के बुनियादी ढांचे को भी मज़बूत किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि धान के सीजन दौरान उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान करने और बिजली सप्लाई की स्थिति सम्बन्धी अपडेट के लिए ज़ोनल स्तर पर और मुख्य कार्यालय पटियाला में विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इन केन्द्रों के हेल्पलाइन नंबर पहले ही जारी कर दिए गए हैं। यह भी पढ़े :- कैबिनेट मीटिंग में हुया बड़ा फैसला, लगी मोहर कोई परेशानी आये तो PSPCL के इन नम्बरों पर करें शिकायत कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बार्डर ज़ोन (अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट) के लिए हेल्पलाइन नंबर 0183-2212425, 96461-82959, उत्तरी ज़ोन (जालंधर, नवांशहर, कपूरथला, होशियारपुर) के लिए 96461-16679, 9646114414, 0181-2220924, दक्षिणी जोन (पटियाला, संगरूर, बरनाला, रोपड़, मोहाली) के लिए 96461-48833, 96461-46400, पश्चिमी ज़ोन (बठिंडा, फरीदकोट, मुक्तसर, फ़िरोज़पुर, मोगा, मानसा, फाजिल्का) के लिए 96466-96300, 96461-85267, केंद्रीय ज़ोन (लुधियाना, खन्ना, फतेहढ़ साहिब) के लिए 96461-22070, 96461-22158 और पी.एस.पी.सी.एल. हैडक्वार्टर पटियाला में सेंट्रलाईज़्ड शिकायत केंद्र के लिए 96461-06835, 96461-06836 है। श्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने बताया कि अब PSPCL केे उपभोक्ता PSPCL केे टोल फ्री नंबर 1800-180-1512 पर मिस्ड काल देकर या 9646101912 पर व्हाट्सऐप मेसेज भेजकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन फ़ोन नंबरों के अलावा उपभोक्ता फ़ोन नंबर 1912 के ज़रिये एसएमएस या फ़ोन कॉल के द्वारा भी अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Showing page 59 of 73

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें