होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

चंडीगढ़

राज्यपाल दफ्तर को विधानसभा ने वापिस भेजा जवाब

Featured Image

राज्यपाल ने नहीं भेजा था कोई पत्र, अधिकारी की तरफ से अधिकारी से पूछा गया था सवाल दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से पंजाब सरकार या फिर पंजाब विधानसभा को किसी भी तरह का पत्र नहीं लिखा गया है। पंजाब विधानसभा की तरफ से सूचना हित में भेजे गए स्पेशल सेशन के संबंध में राज्यपाल दफ्तर के डिप्टी सेक्रेटरी की तरफ से विधानसभा के सेक्रेटरी से 2 सवाल पूछे गए थे जिसका जवाब विधानसभा सेक्रेटरी द्वारा राज्यपाल दफ्तर को भेज दिया गया है। अब आगे इस मामले में कुछ भी नहीं होने जा रहा है। जानकारी अनुसार बजट सेशन के स्थगन को समाप्त करते हुए सदन की कार्यवाही बुलाने की जानकारी पंजाब विधानसभा के सेक्रेटरी द्वारा राज्यपाल दफ्तर को भेजी गई थी। इस जानकारी को मिलने के पश्चात राज्यपाल के डिप्टी सेक्रेटरी की तरफ से पंजाब विधानसभा को पत्र लिखते हुए पूछा गया था कि क्या इस तरह के किसी स्पेशल सेशन को बिना राज्यपाल की मंजूरी के बुलाया जा सकता है और बुलाए गए 2 दिन के सेशन में क्या-क्या अजंडे रहने वाले हैं। राज्यपाल दफ्तर के डिप्टी सेक्रेटरी के इस पत्र के जवाब में पंजाब विधानसभा के सेक्रेटरी द्वारा लिखित रूप में भेजा गया है कि पंजाब विधानसभा का बजट सेशन अभी तक उठान नहीं हुआ था जिसके चलते दोबारा बैठक को बुलाया जा सकता है। विधानसभा की तरफ से आगे यह लिखकर भेजा गया है कि सेशन दौरान बिजनेस के संबंध में फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमिटी करती है और अभी तक बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग नहीं हुई है इसलिए कोई भी एजेंडा तय नहीं किया गया है। पंजाब विधानसभा से यह जवाब राज्यपाल दफ्तर तक पहुंच चुका है।

Showing page 58 of 73

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें