Congress Workers join AAP: कांग्रेस के समय इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष रह चुके हैं शंकर जिंदल
दी स्टेट हेडलाइंस
समाना।
Congress Workers join AAP: कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाजी का असर राज्य स्तर पर ही नहीं बल्कि विधानसभा हलकों में भी देखने को दिखाई देने लग रहा है। समाना विधानसभा सीट से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष शंकर जिंदल कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का फैसला ले चुके हैं जिसके चलते वह कल आम आदमी पार्टी के झाड़ू को पकड़ने जा रहे हैं। शंकर जिंदल की तरफ से कांग्रेस पार्टी को अपना रिजाइन भेज दिया गया है और कल वह पूरे रस्मों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होकर भविष्य में आम आदमी पार्टी के लिए ही काम करने की कसम लेने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े :
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Wife Stabs Scissor to Husband Eye: एक कप चाय की मांग पर पत्नी ने गुसे में आँख में घोंप दी कैंची, पति जख्मी
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
कांग्रेस के समय इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष रह चुके हैं शंकर जिंदल
शंकर जिंदल द्वारा बताया गया कि वह कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाजी को लेकर काफी ज्यादा निराश चलते आ रहे थे क्योंकि लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है अब जब लोकसभा चुनाव सिर पर है तो उसकी तैयारी करने की जगह कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू में जंग जैसा माहौल बना हुआ है। ऐसे माहौल में कांग्रेस पार्टी में काम करना मुश्किल सा नजर आ रहा है क्योंकि अगर पार्टी के शीर्ष लीडर ही इस कदर लड़ेंगे तो पार्टी के निचले स्तर पर क्या मैसेज जाएगा यह उन्हें खुद सोचना चाहिए।
शंकर जिंदल ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से आम आदमी पार्टी बड़े स्तर पर विकास कार्य कर रही है तो समाना में कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा की अगवाई में बड़े स्तर पर काम हो रहे हैं। चेतन सिंह जोड़ा माजरा अपने आम आदमी पार्टी के वर्करों के साथ दिन-रात एक करके चल रहे हैं। इसके साथ ही वोह अपने वर्करों के साथ खड़े भी रहते है। जो कि उन्हें काफी ज्यादा पसंद आया है जिस कारण ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का मन बनाया है।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।