Welcome to the State Headlines
Tuesday, Oct 21, 2025
The Kerala Story अब आपके राज्य में भी हुई टैक्स फ्री
-- The Kerala Story फिल्म को देखने के लिए नहीं देना होगा आम लोगों को टैक्स दी स्टेट हैड लाइंसचंडीगढ़।The Kerala Story अब आपके हरियाणा राज्य में भी टैक्स फ्री हो गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी करने के पश्चात नोटिफिकेशन भी जारी करवा दिया गया है जिसके पश्चात अब हरियाणा में The Kerala Story फिल्म को देखने के लिए किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ेगा। हरियाणा राज्य में यह आदेश आज रात से ही लागू हो जाएंगे। हालांकि इस फैसले के पश्चात कितना फायदा आम जनता को होता है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। लेकिन इस फिल्म The Kerala Story से जुड़े हुए प्रड्यूसर को इस मामले में फायदा होने जा रहा है। किसी भी राज्य में इस तरह की फिल्म को टैक्स फ्री करने के चलते आम लोगों की तरफ से भी फ़िल्म को देखने के लिए तवज्जो दी जाती है। क्योंकि इस तरह के फैसले से एक कीरोसिटी पैदा हो जाती है कि आखिरकार इस फिल्म में ऐसा क्या है कि उसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। Read This also :- क्या नारियल पानी रोजाना पीना चाहिए जानिए, इसके फायदे और नुकसान ? देश के कई अन्य राज्यों में भी हुई है टैक्स फ्री The Kerala Story हरियाणा से पहले देश के कई अन्य राज्यों में भी टैक्स फ्री हो चुकी है। इस फिल्म को ज्यादातर भाजपा शासित राज्यों में ही टैक्स फ्री किया जा रहा है अभी तक जिन जिन राज्यों में दा केरला स्टोरी को टैक्स फ्री किया गया है उन राज्यों में भाजपा की ही सरकार चल रही है। पंजाब जैसे राज्य मैं जहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार है वहां पर अभी तक इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया गया है जबकि राजस्थान और हिमाचल में भी कांग्रेस की सरकार होने के चलते अभी इन राज्यों की तरफ से भी कोई ऐसी सूचना प्राप्त नहीं हुई है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया हो। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 4 of 4
Advertisment
जरूर पढ़ें