Welcome to the State Headlines
Sunday, Jan 19, 2025
Satish Kaushik आप को आखरी सलाम
-- 2 दिन पहले होली खेलते हुए आ रहे थे खुश नजर अचानक आई मौत की खबर दी स्टेट हैडलाइंस चंडीगढ़। Satish Kaushik को आज दुनिया आखरी सलाम कह रही है क्योंकि मशहूर अभिनेता डायरेक्टर व प्रोड्यूसर सतीश कौशिक अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। 2 दिन पहले तक हंसी खुशी होली की पार्टियों में शामिल होने वाले सतीश कौशिक के अचानक वीरवार सुबह मृत्यु हो गई है। हालांकि मृत्यु के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सतीश कौशिक की मृत्यु के पश्चात बॉलीवुड में शोक की लहर फैली हुई है।. यह भी पढ़े : विधायकों-अधिकारियों के घर एडमिशन के जाएंगे अध्यापक, इनकार किया तो तैयार करेंगे लिस्ट तेरे बिन नहीं रहेगा वैसा समय : अनुपम खेर अभिनेता अनुपम खेर में सतीश कौशिक की मृत्यु गहन शोक जाहिर करते हुए कहा कि अब उनके बिना वैसा समय नहीं रहेगा जैसा कि पहले था। अनुपम खेर ने कहा कि वह जानते हैं कि मृत्यु अंतिम सच है परंतु यह कभी नहीं पता था कि सतीश कौशिक के बारे में यह अंतिम सच इतनी जल्दी सुन लेंगे। यहां बताने योग्य है कि बॉलीवुड में सतीश कौशिक और अनुपम खेर की दोस्ती की मिसाल ने तक दी जाती रही हैं। h
Showing page 4 of 4
Advertisment
जरूर पढ़ें