Panchayat elections पर हाईकोर्ट के फैसले का आप ने किया स्वागत
admin
Updated At 15 Oct 2024 at 12:52 AM
हाईकोर्ट का फैसला विपक्षी पार्टियों के झूठे प्रचार पर करारा तमाचा है - नील गर्ग
चंडीगढ़, 14 अक्टूबर
Panchayat elections : पंचायत चुनावों संबंधी याचिका रद्द करने के पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले का आम आदमी पार्टी (आप) ने स्वागत किया है और उच्च न्यायालय का आभार प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर हाईकोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि अब पंचायती चुनाव (Panchayat elections) का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। 15 अक्टूबर को निर्धारित समय पर पंजाब में पंचायती चुनाव होंगे। मैं सभी पंजाबियों से अनुरोध करता हूं कि आपसी भाईचारा कायम रखकर वोट करें और अपने-अपने गांवों के अच्छे प्रतिनिधियों को चुनें जो गांवों के विकास में योगदान डाल सकें। पंचायती चुनाव के लिए सभी सरपंच और पंच उम्मीदवारों को भी मेरी शुभकामनाएं!
आप नेता और पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला विपक्षी पार्टियों के झूठे प्रचार पर करारा तमाचा है। उन्होंने लोगों को गुमराह करने के लिए झूठा नैरेटिव फैलाया और हमारे उपर झूठे इल्जाम लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 'प्रेशर पॉलिटिक्स' खेल रही थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसे नकार दिया। अब पंजाब के लोग भी कांग्रेस को नकारेंगे।
Panchayat elections पर सारी की सारी अर्जियां राजनीति से प्रेरित
गर्ग ने कहा कि Panchayat elections पर सारी की सारी अर्जियां राजनीति से प्रेरित थी और उनका मकसद आम आदमी पार्टी और हमारी सरकार को बदनाम करना था, लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें सबक सिखाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का पक्षधर रही है। उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने से सरकार और पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है और न ही चुनावी प्रक्रिया में आम आदमी पार्टी का कोई हस्तक्षेप है।
नील गर्ग ने मनप्रीत बादल और राजा वड़िग का उदाहरण दिया और बताया कि कांग्रेस वाले हमारे उपर Panchayat elections को लेकर धक्केशाही का आरोप लगा रहे हैं जबकि उनके पार्टी प्रधान राजा वड़िंग गिद्दड़बाहा में मनप्रीत बादल के एक करीबी को धमकाया और उसके बेटे और पत्नी का नामांकन रद्द करने को मजबूर किया।
यह भी पढ़े :
- How to make your skin glow ? यह करें काम
- तुलसी पानी दिल व दिमाग और कई तरह की बिमारियों को करता है दूर
- Apple Khane ke fayde: सेब के ग़जब फायदे, कई बिमारियों से रखता है दूर
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment