बागी अकाली आज फिर करेंगे धमाका
admin
Updated At 02 Jan 2025 at 03:48 PM
अकाल तख्त के जत्थेदार को सौपी जाएगी शिकायत
चंडीगढ़।
शिरोमणि अकाली दल के बागी लीडर द्वारा एक बार फिर से आज अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होते हुए अकाली दल के खिलाफ शिकायत की जाएगी। यह बागी लीडर कुछ ही देर पश्चात श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह से मुलाकात करते हुए अपना मांग पत्र सौंपेंगे।
बागी लीडरों द्वारा अपनी मांग पत्र में 2 दिसंबर को दिए गए फैसले की पालना नहीं होने के संबंध में जानकारी देते हुए मांग की जाएगी कि अकाली दल की तरफ से अभी तक सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। यह श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों की उलंघन है। इस मामले में एक बार फिर से आदेश जारी करते हुए शिरोमणि अकाली दल को कहा जाए कि सुखवीर बादल का तुरंत इस्तीफा मंजूर किया जाए और अभी आदेशों की पालना नहीं होने के दोष में कार्रवाई की जाए।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment