होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Sri Guru Tegh Bahadur : 142 गांवों और शहरों के विकास के लिए 71 करोड़ के चेक वितरित

Featured Image

The State Headlines

Updated At 20 Nov 2025 at 08:44 PM

धूरी (संगरूर), 20 नवंबर

नौवें पातशाह Sri Guru Tegh Bahadur जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित प्रयासों के तहत Punjab CM Bhagwant Singh Mann ने गुरु साहिब जी द्वारा गुरू साहिब के चरण-स्पर्श प्राप्त राज्य के 142 गांवों और शहरों के विकास के लिए 71 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए।

आज यहां चेक वितरण समारोह के दौरान इसे पंजाब सरकार का विनम्र प्रयास बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु साहिब जी की शहादत, महान जीवन और दर्शन के आगे ये प्रयास बहुत ही मामूली हैं, परंतु पंजाब सरकार गुरु साहिब जी के प्रति श्रद्धा और सम्मान के रूप में अपना दायित्व निभा रही है। उन्होंने बताया कि इन ग्रांटों का उपयोग बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण, संगत के लिये सुविधाओं, पवित्र स्थलों के आने-जाने के मार्गों के सौंदर्यीकरण तथा अन्य आवश्यक विकास कार्यों में किया जाएगा, ताकि इन गांवों और शहरों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सके। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्रयास गुरु साहिब जी के पवित्र स्थलों की देखभाल, उनके प्रचार-प्रसार तथा संगत के लिए बेहतर सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम है।

आज के कार्यक्रम में मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्रों से गांवों और शहरों के सरपंचों, काउंसलरों तथा अन्य निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को चेक सौंपे गए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नौवें सिख गुरु जी के 350वें शहीदी दिवस को मनाना हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। गुरु जी ने मानवता की रक्षा के लिए अप्रतिम बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें अपने जीवन में इन महान आयोजनों का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अकाल पुरख ने इस महान कार्य में अपनी सेवा निभाने के लिए पंजाब सरकार पर असीम कृपा की है और सरकार इस नेक कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने लोगों से श्री गुरु तेग़ बहादुर जी द्वारा मानवता के लिए दिखाए गए मार्ग पर चलने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस पवित्र अवसर को श्रद्धा भावना के साथ मनाने के लिए प्रतिबद्ध है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि गुरु साहिब जी का शांति, मानवता, प्रेम और भाईचारे का सार्वभौमिक संदेश आज के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में भी अत्यंत प्रासंगिक है।

मुख्यमंत्री ने नौंवे पातशाह जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले कार्यक्रमों में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि इन आयोजनों में संगत की सुविधा के लिए सभी प्रबंध किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि श्रीनगर से और पंजाब के तीन शहरों, फरीदकोट, गुरदासपुर और तलवंडी साबो, से नगर कीर्तन रवाना हो चुके हैं, जो लगभग पूरे राज्य के शहरों से होकर गुजरेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नगर कीर्तन में शामिल होकर दर्शन करें। गुरू साहिब जी के पवित्र दिवस को समर्पित इन नगर कीर्तनों में बड़ी संख्या में संगतें श्रद्धा भाव से भाग ले रही हैं। नगर कीर्तन के साथ चल रही संगत की सुविधा हेतु एम्बुलेंस, डिजिटल म्यूज़ियम, लंगर व्यवस्था और अन्य आवश्यक प्रबंध उपलब्ध रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 19 नवंबर को श्रीनगर से रवाना हुआ नगर कीर्तन जम्मू, पठानकोट, दसुहा, होशियारपुर, माहिलपुर, गढ़शंकर और अन्य नगरों से गुजरता हुआ 22 नवंबर को नौवें पातशाह जी द्वारा बसाये पवित्र नगर श्री आनंदपुर साहिब में संपन्न होगा।

भगवंत सिंह मान कहा कि 20 नवंबर को तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो), फरीदकोट और गुरदासपुर से तीन नगर कीर्तन सजाए गए हैं और ये चारों नगर कीर्तन 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में संपन्न होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 350वें शहीदी दिवस के पवित्र अवसर के कार्यक्रमों की शुरुआत 25 अक्तूबर को गुरुद्वारा सीस गंज साहिब, दिल्ली से हुई थी और इसी दिन गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में विशाल कीर्तन दरबार आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से 18 नवंबर तक पंजाब के सभी जिलों में लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए गए, जिनमें श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के महान जीवन और दर्शन को दर्शाया गया। उन्होंने कहा कि 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होंगे। बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए पवित्र नगर में ‘चक नानकी’ नामक ‘टेंट सिटी’ स्थापित की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरु साहिब जी के जीवन और संदेश को उजागर करने वाली प्रदर्शिनियां और ड्रोन शो आयोजित किए जाएंगे और अंतर-धर्म सम्मेलन भी होगा। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होगा, जिसमें प्रमुख हस्तियां गुरु जी के जीवन, दर्शन और धार्मिक स्वतंत्रता तथा मानवाधिकारों की रक्षा हेतु उनके महान बलिदान पर विचार साझा करेंगी। इस सत्र में ऐतिहासिक निर्णय भी लिए जाएंगे। 25 नवंबर को राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे, जंगलात विभाग द्वारा बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा और ‘सरबत दा भला एकत्रता’ कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां हिस्सा लेंगी।

मुख्यमंत्री मान ने आगे बताया कि 350वें शहीदी दिवस के कार्यक्रमों को लेकर दुनिया भर के आध्यात्मिक नेताओं और संतों से सलाह-मशवरा किया गया है और उन्हें इन आयोजनों में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को अपने कार्यकाल में ये ऐतिहासिक आयोजन करवाने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने देश-विदेश के लोगों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।

पंजाब सरकार द्वारा गुरु साहिब जी के शहीदी दिवस को समर्पित प्रयासों में अनावश्यक खामियां निकालने वालों की कड़ी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर सभी राजनीतिक पार्टियां शहीदी दिवस मना रही हैं, परंतु कुछ दल हमारे कर्तव्य में कमियां निकालने के इरादे से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि अकाली दल ने हमेशा धर्म को ढाल के रूप में उपयोग किया है और अब जबकि वे लोगों की नजरों में गिर चुके हैं, तो हमें मर्यादा का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले गुरु साहिबान की बड़ी शताब्दियां सभी सरकारें मिलकर मनाती रही हैं, लेकिन जब हमारी सरकार श्रद्धा के साथ अपना दायित्व निभाते हुए ये आयोजन कर रही है, तो विपक्षी दल साजिशें रच रहे हैं।

भगवंत सिंह मान ने कहा, “श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के शहीदी दिवस के पवित्र अवसर पर भी अकाली राजनीति खेलने से बाज नहीं आते। आने वाले दिनों में वे और भी कमियां निकालेंगे, परंतु हमारी नीयत और श्रद्धा में कोई कमी नहीं है, इसलिए हमें उनकी परवाह नहीं है।”

गोलकों के पैसे के दुरुपयोग करने के दावों को सही ठहराते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए शिरोमणि कमेटी के पैसे से विज्ञापन दिए थे और सुखबीर सिंह बादल ने स्वयं अकाल तख्त के सामने इस बात को स्वीकार किया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने धूरी हलके के 17 गांवों में 7.57 करोड़ रुपये की लागत से बने 38 विकास कार्य जनता को समर्पित किए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, डॉ. बलबीर सिंह, हरदीप सिंह मुंडियां और बरिंदर कुमार गोयल उपस्थित थे।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

सुविधा या असुविधा : नई मुआवज़ा पॉलिसी: सबूतों की दीवार के आगे हो सकते है पीड़ित बेबस

Featured Image

Sri Guru Tegh Bahadur : 142 गांवों और शहरों के विकास के लिए 71 करोड़ के चेक वितरित

Featured Image

Guru Tegh Bahadur Anniversary : शहीदी शताब्दी समागमों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार ने किए पुख्ता प्रबंध

Featured Image

No Objection Certificate : अब नए बिजली कनेक्शनों के लिए एन.ओ.सी. की आवश्यकता नहीं: अरोड़ा

Featured Image

Scheduled Castes : दलित युवक की बॉडी को मॉर्चरी में न रखने पर SC कमीशन ने लिया नोटिस

Featured Image

गैंगस्टरों पर कार्रवाई नहीं करना पड़ा भारी, एसएसपी सस्पेंड

Featured Image

हम भी है मैदान में : अकाली दल ने दिखाया दम अपना जलवा, 2027 में कर सकता है उलटफेर

Featured Image

Guru Nanak Dev Jayanti : हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तिरुवनंतपुरम के गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक

Featured Image

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

Featured Image

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Advertisement