होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Illegal Alcohol : ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए प्राप्त मेथनॉल का इस्तेमाल कर बनाई जा रही थी नकली शराब

Featured Image

The State Headlines

Updated At 13 May 2025 at 06:14 PM

अमृतसर, 13 मई:

Amritsar के मजीठा में Fake liquor के कारण हुए जानमाल के नुकसान के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए, पंजाब पुलिस ने Illegal Alcohol के व्यापार के सरगना समेत कई स्थानीय वितरकों और औद्योगिक उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले घातक रसायन मेथनॉल के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज यहां Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav ने दी।

इस रैकेट के गिरफ्तार सरगना की पहचान साहिब सिंह के रूप में हुई है, जबकि मेथनॉल के मुख्य सप्लायरों की पहचान लुधियाना के सुख एन्क्लेव स्थित साहिल केमिकल्स के मालिक पंकज कुमार उर्फ साहिल और अरविंद कुमार के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस ने स्थानीय वितरकों - जिनकी पहचान प्रभजीत सिंह और कुलबीर सिंह के रूप में हुई है और स्थानीय विक्रेताओं - जिनकी पहचान निंदर कौर, साहिब सिंह, गुरजंट सिंह, अरुण उर्फ काला और सिकंदर सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, को भी गिरफ्तार किया है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सरगना साहिब सिंह द्वारा ऑनलाइन खरीदे गए मेथनॉल केमिकल का इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले का पूरी तरह से पर्दाफाश करने और इसमें शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जांच जारी है।

डीजीपी ने बताया कि डीएसपी सब-डिवीजन मजीठा अमोलक सिंह और एसएचओ थाना मजीठा एसआई अवतार सिंह को अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि दोषियों के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा, "हम सभी दुख की इस घड़ी में एकजुट हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ हैं कि न्याय दिया जाए और भविष्य में ऐसे दुखांतों को रोका जाए।"

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) अमृतसर देहाती मनेंद्र सिंह ने तौर-तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जांच से पता चला है कि स्थानीय वितरक प्रभजीत सिंह ने सरगना साहिब सिंह से 50 लीटर की कैन में भरा मेथनॉल केमिकल प्राप्त किया था। पूछताछ के दौरान, आरोपी साहिब ने खुलासा किया कि उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लुधियाना स्थित केमिकल फर्म, साहिल केमिकल्स से मेथनॉल ऑर्डर किया था।

एसएसपी ने बताया कि जांच से यह भी पता चला है कि सरगना साहिब सिंह द्वारा दिल्ली स्थित फर्म से ऑर्डर की गई मेथनॉल की एक और खेप रास्ते में है। उन्होंने कहा कि आबकारी और पुलिस टीमों को खेप पहुंचने पर उसे प्राप्त करने और जब्त करने के लिए तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस रैकेट में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस संबंध में एफआईआर नंबर 42/25 थाना मजीठा में और एफआईआर नंबर 16/25 थाना कत्थूनंगल में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 103, आबकारी एक्ट की धारा 61ए और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Featured Image

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Featured Image

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Featured Image

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया

Featured Image

Health Benefits of Radish : मूली खाने से शरीर को मिलते है अद्भुत फायदे

Advertisement