होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

एक ड्रैगन फ्रूट के सेंकडो फायदे, कई बिमारियों से रखता है दूर

Featured Image

admin

Updated At 26 Jan 2024 at 06:30 PM

Benefits of Dragon Fruit: एक ड्रैगन फ्रूट कई बिमारियों से रखता है दूर

बाजार में हर तरह के फ्रूट है कोई मोसमी फ्रूट है तो बे-मोसमी फ्रूट है। बाजार में मिलने वाले फ्रूट का कोई न कोई फायदा (Benefits of Dragon Fruit) होता है जिस को लेकर हर कोई उस को खाने के फायदे को देखते हुए खता है। अक्सर डॉक्टर मरीज की सेहत को देखते हुए फ्रूट और जूस के बारे में कहता है। फ्रूट खाने और उसके जूस पीने से बहुत ही फायदे मिलते है जिस को शरीर को विटामिन्स और कई पधार्थ मिलते है जिसे और किसी चीज में नहीं मिलते इसीलिए डॉक्टर अक्सर ही फ्रूट का सेवन करने के लिए कहते है।

आज इस लेख में हम आप को ऐसे फ्रूट के बारे में बताने की कोशिश करेंगे जिसके जिसका नाम और फायदे सुन कर हेरान हो जाओगे। ऐसा फ्रूट जिस के बारे में कम ही लोगो को पता होता है। उस फ्रूट का नाम है ड्रैगन फ्रूट इस का नाम इस की शेप और इसके गुण को देख कर ही रखा गया है। आज इस लेख में हम आप को ड्रैगन फ्रूट के शरीर को होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे। बस आप ने इस लेख को पूरा पढना है और इस फ्रूट को सेवन करना है।

ड्रैगन फ्रूट कैसा फ्रूट है

        
जिसे इसके हाउ भाव और रंगीन रूप के लिए जाना जाता है, ये आकर्षक और शरीर को अद्भुत पौष्टिक देने वाला फल है। अक्सर इस फ्रूट को देख हर कोई आकर्षित हो जाता है और इस फ्रूट खाने को मन ललचाने लगता है। इसके अलावा, इसके सेहत के लिए भी कई लाभ होते हैं। What is Dragon Fruit

ड्रैगन फ्रूट के फायदे (Dragon Fruit)

डायबिटीज (Dragon Fruit Benefits in Diabetes): अगर आप ड्रैगन फ्रूट को यूज़ करते है तो शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा को कंट्रोल कर सकते है। जिन लोगो को शुगर है तो उनके ब्लड शुगर को भी कम करने में मदद करता है।

स्वस्थ त्वचा (Dragon Fruit Benefits for Skin): ड्रैगन फ्रूट में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जिस से हमारी त्वचा को तंदरुस्त और चमकदार बनाने में मदद करता है। अगर आप के शरीर में किसी भी भाग में रूखापन है तो इसका उपयोग करते है त्वचा पर रूखेपन को दूर करता है और त्वचा को जवान और स्वस्थ बनाते भी मदद करता है।

यह खबर भी पढ़े :

दिल के लिए फायदेमंद(Dragon Fruit Benefits for Heart): ड्रैगन फ्रूट में Vitamin BI3 भरपूर मात्रा में होता है। ड्रैगन फ्रूट को रोजाना खाने से ये हमारे शरीर में LDL ख़राब कोलेस्ट्रोल को बाहर करता है और दिल को मजबूती देता है। ख़राब कोलेस्ट्रोल को ख़तम करने से दिल की नसों में जमी चर्बी को ख़तम करने में भी सहाही होता है जिस से दिल की कई तरह की प्रॉब्लम से लड़ने में भी मदद करता है।

गठिया में फायदे (Dragon Fruit Benefits in Arthritis)

गठिया या अर्थराइटिस ऐसी शारीरिक समस्या है, जो जोड़ों को प्रभावित करती है। इसमें जोड़ो में दर्द होता है अगर आप ड्रैगन फ्रूट का सेवन करते है तो इस तरह की बीमारी से भी राहत  सकती है।

वजन को कम करने में सहाही (Dragon Fruit Benefits for Loose Weight): ड्रैगन फ्रूट में कई तरह कैलोरी और फाइबर होता है, इसका सेवन करने में शरीर में जमी चर्बी को कम करता है जिस से हमारे शरीर का वजन कम होने और वजन को बढ़ने से भी रोकता है। अधिक वजन भी शरीर में कई तरह की प्रॉब्लम ला सकता है।

इम्यून सिस्टम (Dragon Fruit Benefits in Immune System): ड्रैगन फ्रूट का इस्तेमाल करने से हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है और कई तरह की बिमारिओ से लड़ने में मदद करता है।  

पाचन क्रिया(Dragon Fruit Benefits in Digestion Process): अगर आप के शरीर का पाचन क्रिया सही नहीं है तो आप के शरीर में कई तरह की प्रॉब्लम हो सकती है। अगर आप ड्रैगन फ्रूट का सेवन रोजाना करते है तो आप के पाचन क्रिया में सुधार आने के आसार बहुत अधिक होते है। ड्रैगन फ्रूट का सेवन करने से पेट में गैस की प्रॉब्लम को ख़तम करने में सहाही होता है और  एसिडिटी को कम कर सकता है जिस से हमारे शरीर में पाचन क्रिया को मजबूत और बेहतर बना सकता है।

हड्डियों के लिए फायदेमंद (Dragon Fruit Benefits for Bones): कई लोगो में कैल्शियम की कमी होती है ये प्रॉब्लम अधिकतर महिलाओ में अधिक पाई जाती है। ड्रैगन फ्रूट में कैल्शियम, मैग्नीशियम, और फॉस्फोरस बहुत ही अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसका रोजाना सेवन करने से जहा हड्डियों को मजबूती मिलती है और वही जोड़ो में आवाजे आनी बंद हो जाती है। इसका सेवन करने से ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों की रिस्क को कम कर सकता है।

ड्रैगन फ्रूट के बुरे प्रभाव (Bad Effects of Dragon Fruit)

एलर्जी: कई लोगो को ड्रैगन फ्रूट को पचाने में दिकत हो सकती है पचाने में दिकत के कारण कई लोगो को एलर्जी हो सकती है। ड्रैगन फ्रूट का सेवन करने से त्वचा पर खुजली  या लालिमा हो सकती है। इस तरह होने से तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।

अधिक मात्रा में सेवन: कई लोग ड्रैगन फ्रूट का जरूरत से अधिक सेवन करते है जिस से पेट में गैस और दस्त लगने के आसार हो सकते है। अगर आप को इस तरह की समस्या दिखती है तो आप ड्रैगन फ्रूट का सेवन बंद कर दो।

डायबिटीज: ड्रैगन फ्रूट का सेवन करने से डायबिटीज को कंट्रोल तो किया जा सकता है पर ड्रैगन फ्रूट में नेचुरल शुगर होता है अगर ड्रैगन फ्रूट का सेवन अधिक मात्रा में करते है तो इसका ब्लड शुगर पर भूरा प्रभाव पढ़ सकता है। इसीलिए डायबिटिक्स को इसका सेवन सावधानी से करना चाहिए।

ड्रैगन फ्रूट के बीज: अगर को कोई प्रॉब्लम है या आप की तबियत ठीक नहीं है तो आप ड्रैगन फ्रूट का इस्तेमाल न करे क्यूंकि इसमें बीज छोटे होते हैं और उनमें मिनी पॉक्स होती हैं, जो किसी को खराब स्वास्थ्य कर सकती हैं। इन्हें सावधानी से खाना चाहिए या उन्हें निकाल देना चाहिए।

किडनी के लिए नुकसानदायक: ड्रैगन फ्रूट का सेवन करने से कुछ लोगों को किडनी की समस्या हो सकती है। ड्रैगन फ्रूट में छोटे छोटे बीज होते है जिस से पथरी बनने के आसार हो सकते है और अधिक मात्रा में ड्रैगन फ्रूट का सेवन करने से किडनी को आगे बढ़ने का खतरा हो सकता है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Punjab Horticulture Service Rules : अथक प्रयासों से बागवानी सेवा नियमों में ऐतिहासिक संशोधन

Featured Image

Har Shukarvar Dengue Te Var : डेंगू को हराने के लिए बड़े स्तर पर सभी की शमूलियत ज़रूरी

Featured Image

New Government Colleges : पंजाब सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में नए सरकारी खोलेगी कॉलेज

Featured Image

विधानसभा सत्र का बढ़ा समय, इतने का हुया

Featured Image

Child Marriage-Free State : पंजाब को बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने हेतु कार्रवाई तेज़

Featured Image

Emergency Health Services : डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा

Featured Image

Udyog Kranti : "उद्योग क्रांति" के शुभारंभ के समय किए गए वादों में से दो को कम समय में किया पूरा

Featured Image

Cloth Merchant Murder Case : कपड़ा व्यापारी हत्या कांड में शामिल आरोपी से पुलिस मुठभेड़

Featured Image

Punjab University Chandigarh : हलफ़नामे संबंधी फ़ैसला तानाशाही और मनमाना-बैंस

Featured Image

National Achievement Survey : निरंतर प्रयासों के चलते राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पंजाब ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Advertisement