होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

जानिए क्यों हो सकता है व्यक्ति के लिए खुली हवा में सांस लेना भी जानलेवा

Featured Image

admin

Updated At 06 Apr 2024 at 02:13 AM

Follow us on

Air Pollution Causes And Effects: आजकल लोग बिना किसी मतलब के ही अपने आसपास के वातावरण को खराब कर रहे हैं जिसके कारण से उसका उल्टा प्रभाव उनके खुद के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। उन्हीं वातावरण की एक हानि में से एक है वायु पर्दूषण। इसे अंग्रेजी में एयर पॉल्यूशन के नाम से भी जाना जाता है। वायु हमारी जिंदगी में बहुत ही अहम रोल अदा करता हैं, क्योंकि इसी के सहारे कोई भी व्यक्ति अपने शरीर में ऑक्सीजन और सांस को अंदर लेकर जाता है। परंतु आजकल लोगों के गलत प्रयोग की वजह से वातावरण में बहुत ही जहरीले पदार्थ मिल गए हैं जिसकी वजह से यह काफी दूषित हो गई है और इसमें एक साधारण व्यक्ति का सांस लेना काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।

यही कारण है कि आजकल लोगों को अस्थमा और सांस से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इसकी संख्या भी दिन प्रतिदिन लोगों में बढ़ती जा रही है। इसके अतिरिक्त यह भी जानकारी मिलती है कि जैसे-जैसे प्रदूषण का दर वायुमंडल में बढ़ रहा है ऐसे ही वनस्पतियां और जीव जंतु की मात्रा में कमी आ रही है। आज इस आर्टिकल में हम वायु प्रदूषण के कारण और लोगों पर इसके प्रभाव के बारे में बताने की कोशिश करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

Advertisement Here

Air Pollution Causes And Effects: वायु प्रदूषण के  मुख्य कारण

उद्योग

आजकल जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है वैसे ही उस आबादी को रोजगार और जरूरत की वस्तुएं पहचाने के लिए नए-नए उद्योगों की स्थापना भी हो रही है जो कि वायु के प्रदूषण में सबसे ज्यादा अपना हिस्सा डालते हैं। क्योंकि इन फैक्टरीज और उद्योग क्षेत्र में से जो धुआँऔर गैस निकलती है वह वायुमंडल को काफी ज्यादा दूषित कर देती है और इसमें जहरीले पदार्थ को शामिल कर देती है। जिसके कारण व्यक्ति सांस लेने में कठिनाई महसूस करता है और यह उसके शरीर के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकती है। यदि समय आने पर इसका सही इलाज न किया गया तो यह लोगों की जान लेने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

संचार के साधन

आजकल लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए वैज्ञानिक काफी तरह के संचार साधनों का आविष्कार कर रहे है जो लोगों की जिंदगी उस समय के लिए तो काफी आसान करते हैं, परंतु इनका उल्टा प्रभाव वायुमंडल पर पड़ता है। क्योंकि संचार के साधन जैसे की इंजन, स्कूटर से जो गैस निकलती हैं वह हवा को बुरी तरह से पर्दूषित करके ऑक्सीजन की जो सूक्ष्मता और शुद्ध कण् होते हैं वह पूरी तरह से खत्म कर देते है। आज जैसे-जैसे आबादी बढ़ती जा रही है इनकी वृद्धि भी उसके साथ होती जा रही है। यही कारण है कि संचार के साधन बहुत बड़ा योगदान वायुमंडल के प्रदूषण में डालते हैं। Air Pollution Causes And Effects

Advertisement Here
वनों की कटाई

सदियों से ही पेड़ लोगों को आक्सीजन देने के लिए काफी ज्यादा सहायता करते हैं, परंतु लोग आजकल अपने फायदे के लिए इन्हें अंधाधुंध तरीके से काटे जा रहे हैं बिना यह सोचे कि यह आगे चलकर हमारे लिये कितनी ज्यादा परेशानी खड़ी कर सकता है। क्योंकि पेड़ पौधों का काम होता है कि वह कार्बन डाइऑक्साइड को अपने भोजन के रूप में ग्रहण करके एक जीवनदाई गैस जिसे ऑक्सीजन बोलते हैं वह लोगों को प्रदान करे, जिससे वायुमंडल भी साफ हो जाता है। परंतु आज इसकी बिना सोचे समझे कटाई की जाने के कारण इसके लाभ को उठाना भी लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है। Air Pollution Causes And Effects

वायु प्रदूषण का प्रभाव

वायु प्रदूषण एक व्यक्ति के शरीर में बहुत ही ज्यादा बुरा प्रभाव डाल सकते हैं जिनमें से कुछ प्रभाव यह है:

Advertisement Here
कार्डियोवैस्कुलर रोग

अध्ययन के अनुसार पाया जाता है की वायु प्रदूषण का सबसे अधिक प्रभाव व्यक्ति के दिल पर पड़ता है, क्योंकि इससे व्यक्ति सही ढंग से सांस नहीं ले पाता। जिसके कारण से उसके हृदय तक सही ढंग से ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती और उसके शरीर में स्ट्रोक और कार्डिक् अरेस्ट का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसकी अतिरिक्तयह व्यक्ति को दिल से जुड़ी अन्य समस्याओं से भी ग्रसित कर सकता है, जिसके कारण व्यक्ति को अक्सर दिल के आसपास के एरिया में दर्द रहने की समस्या हो जाती है।

कैंसर रोग

वायु प्रदूषण में कुछ ऐसे जहरीले कण् और धुआं फैला होता है जो हमारे शरीर में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को जन्म दे सकता है। यह कैंसर त्वचा का भी हो सकता है या शरीर से जुड़े अन्य किसी भी अंग का हो सकता है। क्योंकि प्रदूषण का प्रभाव हमारे बाहरी और अंदरूनी दोनों त्वचा पर पड़ता है। इसलिए इससे बचकर रहना काफी जरूरी होता है और इसके लिए खुद ही व्यक्ति को कदम उठाने पड़ते हैं। Air Pollution Causes And Effects

Advertisement Here
त्वचा रोग

मिली जानकारी के अनुसार यह भी पता चलता है कि वायु प्रदूषण व्यक्ति के त्वचा पर सबसे पहले प्रभाव करता है। क्योंकि जब भी व्यक्ति कभी बाहर प्रदूषण वाली किसी जगह पर जाता है तो उसे चेहरे पर रूखापन महसूस होता है, जिसके कारण से उसके चेहरे पर इचिंग होने लग जाती है जो आगे चलकर बैक्टीरियल इन्फेक्शन के साथ-साथ स्किन कैंसर का भी रूप ले सकती है। इसलिए इसे शुरुआती दर पर ही संभाल लेना चाहिए वरना यह आगे चलकर गंभीर रूप ले लेगी और इसे काबू में करना और मुश्किल हो सकता है। Air Pollution Causes And Effects

इस आर्टिकल में जानकारी सामान्य रूप से दी गई है। इसलिए इस पर अमल करने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस किसी भी बात भी कोई पुष्टि नहीं करता है।

Advertisement Here

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment