होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

चुनाव में नौकरियां बांटते फिर रहे हैं मनप्रीत बादल

Featured Image

admin

Updated At 10 Nov 2024 at 02:23 PM

Follow us on

रेल मंत्री को बोल लगवा दूंगा रेलवे में नौकरी, PRTC में भी हो जाएगा जुगाड़

गीदड़वाहा विधानसभा चुनाव के बीच में भाजपा के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल नौकरियां बांटते फिर रहे हैं। मनप्रीत सिंह बादल की एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि रेलवे मंत्री अगले 7-8 दिन इसी विधानसभा क्षेत्र में रहेगा और अगर किसी का रेलवे में फॉर्म भरा हुआ है तो वह रोल नंबर दे दे क्योंकि वह रेलवे मंत्री को बोलकर तुरंत उसे रेलवे में नौकरी लगवा देंगे। मनप्रीत बादल है यहां पर यह भी दावा किया है कि BSF सहित केंद्रीय फोर्स में वह किसी को भी नौकरी लगवा सकते हैं। केंद्र सरकार की नौकरियां को बांटने के साथ-साथ मनप्रीत बादल पंजाब सरकार के अधीन आने वाले पीआरटीसी में भी नौकरियां देने की बात कर रहे हैं।

मनप्रीत बादल ने कहा है कि पीआरटीसी में एमडी उनका खास व्यक्ति है और वह किसी को भी ड्राइवर या कंडक्टर लगवा सकते हैं। मनप्रीत बादल द्वारा किए जा रहे इन नौकरी लगवाने की वायदों की वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है।

Advertisement Here

अभी तक मनप्रीत बादल का इस वीडियो के संबंध में कोई भी स्पष्टीकरण भी नहीं आया है।

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment