होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Procurement of Wheat : गेहूँ खरीद सीज़न खत्म होने तक स्टाफ के लिए कोई छुट्टी नहीं

Featured Image

The State Headlines

Updated At 06 Apr 2025 at 06:19 PM

लुधियाना, 6 अप्रैल -

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री Lal Chand Kataruchak द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि Punjab Government पंजाब भर की 1,864 अनाज मंडियां किसानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है और Procurement of Wheat के लिए सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं।

राज्य की Grain Markets में पीने का पानी, सफाई, बोरियों, पंखों, परिवहन और आवास की व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, और किसानों को अपनी गेहूँ बेचने के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

खरीद कार्यों में लगे स्टाफ को कोई भी छुट्टी नहीं दी जाएगी जब तक कोई ठोस कारण न हो और उन्हें किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में मौजूद रहना होगा।

रविवार को यहां लुधियाना, मोगा, फरीदकोट, फिरोजपुर और बरनाला जिलों के अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेने के बाद कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में राज्य सरकार ने मौजूदा गेहूँ खरीद सीज़न के दौरान 8 लाख से अधिक किसानों की मदद के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में इस साल गेहूँ की बम्पर फसल होने की उम्मीद है और 124 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी साझा किया कि राज्य ने 28,894 करोड़ रुपये कैश क्रेडिट लिमिट का प्रबंधन किया है और बहुत सारी स्टोरेज स्पेस और कंटेनरों के साथ जरूरत के 99 फीसद बारदाने को प्राप्त करने में भी सफल रहा है।

कैबिनेट मंत्री कटारूचक्क ने यह भी बताया कि फसल की देखभाल के लिए राज्य ने नियमित खरीद केंद्रों के अलावा 600 अस्थायी खरीद केंद्र भी स्थापित किए हैं और किसानों से वादा किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) 2,425 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से उनकी अदायगियाँ उनकी गेहूँ बेचने के 24 घंटे के अंदर- अंदर उनके खातों में डाल दी जाएंगी।

कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसानों द्वारा लाए गए एक-एक दाने को खरीदने के लिए वचनबद्ध है और वह इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी।

समीक्षा बैठक में कटारूचक्क ने किसानों के लिए मंडियों में सफाई, पीने के पानी, रौशनी और छायादार स्थानों जैसी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को पूरे सीज़न के दौरान मंडियों में रहने के निर्देश दिए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े। उन्होंने मंडियों में फर्स्ट एड मेडिकल किटों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Featured Image

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Featured Image

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Advertisement