होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

अब जाखड़ को नहीं पूछेगी भाजपा, जारी कर डाली उपचुनाव के इंचार्ज की लिस्ट

Featured Image

admin

Updated At 05 Oct 2024 at 12:10 AM

Follow us on

Sunil Jakhar की गैर हाजिरी में दफ्तर सेक्रेटरी ने जारी की लिस्ट

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) भले ही नाराज होकर अपने घर पर बैठे हैं तो दूसरी तरफ अब पंजाब भाजपा के पदाधिकारी ने भी उन्हें आंखें दिखाना शुरू कर दिया है। पंजाब में आगामी चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पंजाब भाजपा की तरफ से हर सीट पर बड़े लीडर को इंचार्ज लगाया गया है तो वहीं पर उनको पूरी टीम भी दी गई है। पंजाब भाजपा के इस अहम फैसले और टीम का ऐलान करने में सुनील जाखड़ से ना ही पूछा गया है और ना ही उनसे सहमति ली गई है बल्कि बिना उनकी मंजूरी के इस लिस्ट को जारी कर दिया गया है।

सुनील जाखड़ से बिना पूछे और उन्हें बिना बताए जारी की गई इस उपचुनाव के इंचार्ज की लिस्ट से साफ कर दिया गया है कि अब पंजाब भाजपा रूटीन में अपने काम करेगी और इसके लिए उन्हें राज्य के प्रधान सुनील जाखड़ से पूछने की भी जरूरत नहीं है।

Advertisement Here

पंजाब भाजपा द्वारा लिए गए इस फैसले से सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को भी बड़ा झटका लगने जा रहा है क्योंकि अभी तक यह माना जा रहा था कि पंजाब भाजपा या फिर केंद्रीय लीडरशिप सुनील जाखड़ को मनाने की कोशिश करेगी परंतु अब स्पष्ट कर दिया गया है कि सुनील जाखड़ अगर अपनी ड्यूटी नहीं निभाना चाहते हैं तो उनके पीछे भाजपा के दफ्तर में बैठे पदाधिकारी पहले जैसा काम करते रहेंगे बल्कि प्रधान की तरफ से लिए जाने वाले फैशलों को भी वह अपने स्तर पर करेंगे।

सुनील जाखड़ के लिए खतरे की घंटी

पंजाब भाजपा की तरफ से शुक्रवार को जारी की गई हम लिस्ट सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही है क्योंकि इस तरह के बड़े फैसलों को लेकर न सिर्फ प्रधान को ही अधिकार है बल्कि इस तरह के फैसले प्रधान के दस्तखत के साथ जारी किए जाते हैं। शुक्रवार को जारी लिस्ट में ना ही प्रधान के दस्तख़त हैं और ना ही उन्हें इस संबंध में किसी तरह की जानकारी है।

Advertisement Here

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment