धान की खरीद में देरी के लिए Punjab Government जिम्मेवार
admin
Updated At 13 Oct 2024 at 12:13 AM
अपनी जिमेवारी से भाग रही है आम आदमी पार्टी की Punjab Government
चंडीगढ़ 12 अकतूबर
पंजाब भर में धान की खरीद को लेकर बने विवाद के कारण किसानों को हो रही परेशानी एवं नुकसान के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी Punjab Government पूर्ण रूप से जिम्मेवार है, यह कहना पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष सरदार फतेह सिंह बाजवा व प्रदेश प्रवक्ता चेतन मोहन जोशी का जो की आज चंडीगढ़ स्थित पंजाब भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीप सिंह नकई, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य सरदार एस.एस. विर्क, प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी व अनीश सिदाना की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे ।
भाजपा नेताओं ने स्पष्ट करते हुए कहा कि धान की खरीद के लिए केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा हमेशा की तरह पैसे तो भेज दिए गए हैं फिर भी अगर पंजाब की भगवंत मान सरकार (Punjab Government) खरीद सुचारु रूप से व लिफ्टिंग नहीं कर पा रही तो गलती / नालायकी पंजाब सरकार की है ना की केंद्र सरकार की ।
भाजपा नेताओं ने प्रश्न किया कि खरीद के बाद लिफ्टिंग के लिए बोरियों / बारदाना व लिफ्टिंग के बाद बोरियों के रख-रखाव के लिए क्रेट व अन्य जरूरी व्यवस्था पंजाब सरकार नहीं कर पा रही तो जिम्मेदार केंद्र सरकार कहाँ है ?
किसानों ने धान के बीजों में बदलाव कर धान की 126 वैरायटी लगाई
पिछले साल भगवंत मान सरकार के कहने पर किसानों ने धान के बीजों में बदलाव कर धान की 126 वैरायटी लगाई, जिसके कारण झाड / चावल की यील्ड तय मापदंडों से 10 से 12 प्रतिशत कम रही व टुकड़े की मात्रा दोगुनी हो गई और इस कारण राइस मिलर्स को खामियाजा / करोड़ों का भारी घाटा अपनी जेब से भरना पड़ा । राइस मिलर्स पिछले कई महीनों से पंजाब सरकार से इस घाटे की पूर्ति के लिए मांग कर रहे है पर पंजाब की भगवंत मान सरकार इसे नजरंदाज कर रही है ।
इस साल भी पंजाब सरकार के कहने पर किसानों ने पिछले साल वाली धान की 126 वैरायटी के साथ हाइब्रिड वैरायटी लगाई जिस कारण राइस मिलर्स को घाटा होना तय है इसलिए राइस मिलर्स पंजाब सरकार से मिलिंग का अग्रीमेंट नहीं कर रहे । अब समस्या पंजाब सरकार द्वारा दिए गए धान के बीजों के कारण है तो इसका समाधान भी पंजाब सरकार को ही निकालना है, यह कहते हुए भाजपा नेताओं ने अपनी बात समाप्त की ।
यह भी पढ़े :
- How to make your skin glow ? यह करें काम
- तुलसी पानी दिल व दिमाग और कई तरह की बिमारियों को करता है दूर
- Apple Khane ke fayde: सेब के ग़जब फायदे, कई बिमारियों से रखता है दूर
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment