होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

पंजाब के विधायक बनेंगे स्टूडेंट, लगेगी रोजाना 2 दिन क्लास

Featured Image

admin

Updated At 12 Feb 2023 at 02:49 PM

Follow us on

-- कैसे करना है विधानसभा में कामकाज सिखाएगी पंजाब विधानसभा

-- 14 व 15 फरवरी के प्रोग्राम हुया फाइनल, भगवंत मान करेंगे उद्घाटन

दी स्टेट हैडलाइंस

Advertisement Here

चंडीगढ़।

पंजाब के विधायक जल्द ही स्टूडेंट बनने जा रहे हैं और इनकी 2 दिन तक क्लास भी लगेगी इसके लिए पंजाब विधानसभा की तरफ से सारा प्रोग्राम तय कर लिया गया है 14 व 15 फरवरी को 2 दिन सभी विधायकों की क्लास चंडीगढ़ में लगने जा रही है और सभी विधायकों को इस क्लास को अटेंड करना भी जरूरी होगा। इसके लिए बकायदा पंजाब विधानसभा की तरफ से सभी विधायकों को पत्र भी भेज दिया गया है। पहले दिन विधायकों को विधानसभा में बुलाया जा रहा है जहां पर मुख्यमंत्री भगवंत मान अपना भाषण देंगे इस दौरान विपक्ष के लीडर प्रताप सिंह बाजवा भी अपनी तरफ से विधायकों को संबोधन करेंगे।

Advertisement Here

दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के माहिर देंगे ट्रेनिंग

दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक के माहिर संसद मेंबर व विधानसभा मैं उच्च पदों पर काम कर रहे विधायक व अधिकारी भी इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनते हुए विधायकों को ट्रेनिंग देंगे और बताएंगे कि किस तरीके से अपनी अपनी विधानसभा में काम करना है और उनकी मर्यादा आएं क्या रहती है। 

विधायकों के पास क्या-क्या है ताकते, मिलेगी जानकारी

विधायकों के पास विधानसभा में सवाल से लेकर नोटिस तक लगाने तक की क्या-क्या ताकते हैं और उन ताकतों का कैसे उपयोग किया जा सकता है इस तरह की जानकारी इन ट्रेनिंग सेशन में दी जाएगी ताकि विधानसभा में बैठकर विधायक अपने विधानसभा इलाकों की बात रखते हुए लोगों का काम करवा सकें।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment