Punjab Police : इलाके में बिका नशा या फिर पाए गए नाजायज मीनिंग के हिस्सेदार, तुरन्त होगी करवाई
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Punjab Police : पंजाब के पुलिस थानों में तैनात थानेदार अब अपने खिली करवाई होने के लिए तैयार रहे क्योंकि सरकार के कई बार कहने के बावजूद भी उनके इलाके में ना नशा बिकने की वारदात काम हो रही है और ना ही नाजायज मीनिंग तक का कारोबार बंद हो रहा है जिसको देखकर पंजाब सरकार आप यह मानने को तैयार है कि कहीं ना कहीं इसमें पुलिस थानेदार की ही शमूलियत हो सकती है। ऐसे में आज के पश्चात अगर किसी भी थानेदार के इलाके में नाजायज मीनिंग होती नजर आई या फिर नशे की एक पुड़िया भी बिकी तो सीधे तौर पर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करते उसे सस्पेंड तक कर दिया जाएगा। यह कार्रवाई पुलिस थानेदार तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि इस मामले में उक्त इलाके के डीएसपी को भी जवाबदेह बनाया गया है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जारी किए गए आदेशों के पश्चात पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (Punjab Police DGP) की तरफ से साफ तौर पर अपने पुलिस अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं कि आज के पश्चात सुनवाई नहीं बल्कि सीधे ही कार्रवाई होगी और इस कार्रवाई में ना पुलिस स्टेशन का थानेदार बक्शा जाएगा और ना ही उसे इलाके के डीएसपी को किसी भी तरह की राहत मिलेगी।
जीरो टॉलरेंस नीति होगी लागू, सुनवाई के भी मौका नही
Punjab Police डीजीपी गौरव यादव की तरफ से स्पष्ट रूप से अपने आदेशों में कहा है. कि पंजाब भर में जीरो टॉलरेंस नीति को लागू किया जाएगा ऐसे में किसी भी पुलिस अधिकारी की सुनवाई करने की जगह उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं और उनके आदेशों पर ही जीरो टॉलरेंस नीति लेकर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस थानेदार और डीएसपी अपने स्तर पर आज से ही काम शुरू कर दें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार है.
यह भी पढ़े :
- Keeway TX450R Adventure Rally Bike पथरीले इलाके का Bike राजा, जल्द होगा लांच
- Hero Xoom 160 Scooter झलक देख हो जायोगे दीवाने, धांसू स्कूटर 2024 में होगा लांच
- Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: नए अवतार में हुई लांच, जानिए कीमत
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।