— ट्विटर से लेकर फेसबुक व गूगल पर ट्रेंड कर रहे है sant rampal ji maharaj
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
sant rampal ji maharaj : एक ऐसा नाम जिसको लेकर कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि जहां पर संत रामपाल जी को लेकर उनके भक्तों में असीम भक्ति है तो वही आम लोगों में उनका रूप कुछ अलग सा बताया जा रहा है। कई ऐसे मामले हुए जिसको लेकर काफी विवाद हुए और संत रामपाल को जेल तक जाना पड़ा परंतु धीरे-धीरे उन सभी विवाद को लेकर उनके अनुयाई व भक्त स्पष्टीकरण देते नजर आ रहे हैं। जिस कारण उन पर लगे आरोप भी कुछ हद तक समाज में दूर हो रहे हैं। कुछ सालों पहले संत रामपाल जी के बारे में कुछ भी कहा जा रहा हो परंतु उनके भक्तों में आज भी उनके प्रति पूरी श्रद्धा है और उन्हें नमन किया जा रहा है।
sant rampal ji maharaj यह शब्द सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर ट्रेंड कर रहा है और सभी इस शब्द को सर्च करने में लगे हुए हैं। यह शब्द आम नहीं है बल्कि अनुयायियों के लिए एक गुरु का नाम है। जिसको वह श्रद्धा पूर्वक आदर सहित लेते हैं।
यह खबर भी पढ़े :
- Amla Ke Fayde : गुणों की खान आंवला, रोजाना खाए
- Skin Shine Cream For Pimple : आप भी चाहते है जानकारी, पढ़े लेख
- Pong Dam News Today : 5 जिलों के निवासियों को नदी के नज़दीक न जाने की सलाह
- पंजाब को नेताओं की ज़रूरत है, खज़ाने को लूटने वाले डीलरों की नहीं
सोशल मीडिया पर हो रहा है प्रचार
सोशल मीडिया पर sant rampal ji maharaj को लेकर काफी प्रचार किया जा रहा है कि उनकी तरफ से समाज भलाई के कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी गई है जहां सैकड़ो लोगों की शराब को छुड़वाया गया है तो वहीं पर बड़े स्तर पर भलाई करें को भी किया गया। ऐसा नहीं है कि आज उन कार्यों को रोक दिया गया है बल्कि अभी भी उनकी तरफ से भलाई कार्यों में पहले जैसी ही तेजी लाई जा रही है जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l