Welcome to the State Headlines
Sunday, Jan 19, 2025
सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों से करवाई सफाई, वीडियो वायरल
-- शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को भी भेजा जा चुका है वीडियो दी स्टेट हैडलाइंस चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों को लेकर जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है तो दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में ही विद्यार्थियों से सफाई करवाने जैसी वीडियो वायरल होती नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही होशियारपुर जिले के एक स्कूल के बच्चों से बाथरूम साफ करवाने की वीडियो वायरल हुई थी तो अब गोइंदवाल साहिब के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वीडियो सामने आई है जहां पर विद्यार्थियों से स्कूल की सफाई करवाने के साथ-साथ स्कूल को धुलवाया जा रहा है। अध्यापक दिखाई दे रहे हैं साथ में खड़े हद तो इस बात की हो रही है कि इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अध्यापक भी कुछ ही दूरी पर खड़े हैं और सफाई करवाने का कार्य भी उनकी तरफ से करवाया जा रहा है। ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए भेजा जाता है या फिर साफ सफाई करवाने के लिए। शिक्षा मंत्री तक पहुंच चुकी है वीडियो किसी सरकारी स्कूल के पास रहने वाले एक व्यक्ति की तरफ से इस वीडियो को बनाया गया है और उसके द्वारा इस वीडियो को शिक्षा मंत्री तक भी पहुंचाने का दावा किया जा रहा है परंतु इस दावे के उल्टे अभी तक शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से कोई भी कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। शिक्षा में सुधार आप सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट आम आदमी पार्टी के ड्रीम प्रोजेक्ट में सबसे ऊपर शिक्षा सुधार को ही बताया जाता रहा है। पंजाब के सरकारी स्कूलों की शिक्षा को उच्च स्तरीय करने के लिए प्रिंसिपल को सिंगापुर तक ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है ऐसे में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों से साफ सफाई करवाने जैसी वीडियो सामने आने से सरकार की किरकिरी भी हो रही है। हो सकती है अध्यापकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई गोइंदवाल साहिब के सरकारी स्कूल में सफाई करवाने का मामला जल्द ही तूल पकड़ सकता है अगर उम्मीद के अनुसार सरकार की तरफ से कार्रवाई करने की तरफ गयी तो स्कूल में तैनात प्रिंसिपल से लेकर वीडियो में नजर आ रहे अध्यापकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है क्योंकि इन जैसे मामलों के चलते ही आम जनता सरकारी स्कूलों से अपने बच्चों को दूर करती आ रही है।
Showing page 8 of 8
Advertisment
जरूर पढ़ें