Teeth Checkup Camp: लायनज क्लब समाना रॉयल की तरफ से सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गाँव चकअमृतसरिया समाना में दांतों का मुफ्त चेकअप कैंप लगाया गया। Teeth Checkup Camp
इस मौके पर लाइन क्लब समाना रॉयल के प्रधान जीवन गर्ग ने बताया कि क्लब की तरफ से सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गांव चकअमृतसरिया समाना में दांतों का फ्री चेककप कैंप लगाया गया। इस दांतों की चेकअप कैंप में विशेष रूप से डॉक्टर शारदा डेंटल केयर समाना के डॉक्टर करणवीर आशु ने अपनी टीम की तरफ से स्कूल के बच्चों का चेकअप किया गया। इस कैंप में क्लब की तरफ से मुफ्त में दवाई भी दी गई। उन्होंने कहा कि क्लब की तरफ से लगातार इस तरह कार्य लगतार किये जा रहे है और आगे भी लगते रहेंगे। Teeth Checkup Camp
इस मौके पर स्कूल के हेड इंचार्ज अध्यापक शमा गर्ग और समूह स्टाफ की तरफ से क्लब के प्रधान और समूह मेंबरों का धन्यवाद किया और स्कूल में पहुंचे क्लब के सभी मेंबर और डॉक्टर टीम को पुष्पमाला डाल सनामनित भी किया गया । इस मौके पर क्लब कैशियर रोहित गर्ग, प्रोजेक्ट अध्यक्ष मनु अग्रवाल, जवाहर गोयल, संजय गोयल, मुनीष गर्ग, पुनीत सिंगला, अजय जिंदल के इलावा और मेंबर भी मौजूद रहे। Teeth Checkup Camp
यह भी पढ़े :
- ये सब्जी खाने से कई तरह की बिमारियों से मिलता है छुटकारा
- Panchayat Elections Punjab: पंजाब में इलेक्शन को लेकर आदेश हुए जारी
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।