Punjab News: मीर शाह की दरगाह पर चड़ाए गये चांदी के मुकुट को 24 घंटे में ही चोर लेकर फरार हो गये। 1 महीने पहले भी इसी दरगाह पर चोरो ने मुकुट पर हाथ साफ़ किया था। इस वारदात को अंजाम देने से पहले CCTV कैमरे बंद पड़े थे। Punjab News
इस मौके पर 88फीट रोड निवासी अनीश ने बताया कि हर साल मीर शाह की दरगाह में बाबा जी के मेले से एक दिन पहले चांदी का मुकुट चढ़ाया जाता है। मुकुट अगले दिन सुबह 7 वजे चोरो की तरफ से मुकुट को चोरी किया गया है और इस वारदात के बाद जब CCTV कैमरे को चेक किया गया तो कैमरे बंद किये हुए थे। उन्होंने ने कहा कि पिछली बार भी एक महीने पहले मुकुट चढ़ाया गया था जो कि अगले दिन सुबह ही चोरी हो गया। इस चोरी की वारदात को लेकर भक्तो में काफी रोष है।
मंदिर कमेटी की ओर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और इंसाफ की मांग की है। इस मौके पर पुलिस मुलाजिम राज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क खराब है। उन्होंने ने कहा कि DVR को टेक्नीशियन के पास भेजा गया है और इस मामले पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। Punjab News
Punjab News: अगले दिन मुकुट हो जाता है चोरी
इस मौके पर मुख सेवादार नरेंद्र कुमार टीनू ने बताया कि चोरी की वारदात सुबह तकरीबन 7 बजे होती है और चोरी के दौरान कैमरे भी बंद कर दिए जाते हैं। उन्होंने ने कहा कि कैमरे को बंद किया गया है या कोई एरर आया है। उन्होंने ने मांग कि इस मामले को बारीकी से जांच की जाए। Punjab News
यह भी पढ़े :
- 16GB RAM के साथ लांच हो रहा है Vivo का धाकड़ स्मार्टफ़ोन
- 108 MP कैमरे के साथ लॉन्च हो रहा है OnePlus का यह स्मार्टफ़ोन
- Xiaomi 13T Pro Launch Date in India: तहलका मचाने आ रहा है यह धाकड़ फ़ोन
- 50 MP कैमरे वाला धाकड़ फ़ोन इतनी कीमत पर होगा लॉन्च
- Redmi A2 धाकड़ फ़ोन पर मिल रही है 45% की छूट, पढ़े पूरी जानकारी
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।