Fake Press Reporter: धमकी देकर पैसे मांगने को लेकर पंजाब पुलिस ने 6 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार कर करवाई शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से केस दर्ज कर सभी को मानयोग अदालत में पेश कर रिमांड की मांग कर पूछताछ करेगी। फर्जी पत्रकारों की पहचान सनी महेंद्रू, अजय निवासी अली मोहल्ला, मिस्टी निवासी भार्गव कैंप, मनप्रीत निवासी अवतार नगर की गई इसके इलावा 2 अन्य लोग भी है। Fake Press Reporter
इस मौके पर जालंधर के ढिलवां निवासी अमरजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया कि वह अपने घर का निर्माण कर रहा था कि इस दौरान मेरे घर में आकर फोटो खीचने लगे और इस दौरान उनसे इस इस फोटो के खीचने की के बारे मे पूछा तो उन सभी ने मुझे धमकाना शुरू कर दिया। वह सभी मुझे इसकी शिकायत नगर निगम जालंधर को देकर कार्रवाई करने की धमकी भी दी। Fake Press Reporter
उन्होंने ने कहा कि मुझे इस बारे में इतनी जानकारी नहीं थी जिसके चलते धमकाने पर इस सभी को 30 हजार रुपए पेटीम के माध्यम से दे दिए। 30 हजार रूपए देने के बाद भी इनका पेट नहीं भरा और मुझे और पैसे देने के लिए धमकाने लगे। उन्होंने ने आगे कहा कि इस सभी को लेकर मैंने पुलिस को जानकारी दी और पैसे देने के लिए आरोपियों को बुला लिया। उन्होंने ने बताया कि जब वह पैसे लेने के लिए मौके पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने दबोच लिया।
Fake Press Reporter: फर्जी पत्रकारों पर पुलिस ने दर्ज किया केस
थाना रामामंडी पुलिस ने सनी महेंद्रू, अजय निवासी अली मोहल्ला, मिस्टी निवासी भार्गव कैंप, मनप्रीत निवासी अवतार नगर और अन्य दो के खिलाफ IPC की धारा 384, 420, 419 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। गुरुवार देर शाम केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था। Fake Press Reporter
यह भी पढ़े :
- 16GB RAM के साथ लांच हो रहा है Vivo का धाकड़ स्मार्टफ़ोन
- 108 MP कैमरे के साथ लॉन्च हो रहा है OnePlus का यह स्मार्टफ़ोन
- Xiaomi 13T Pro Launch Date in India: तहलका मचाने आ रहा है यह धाकड़ फ़ोन
- 50 MP कैमरे वाला धाकड़ फ़ोन इतनी कीमत पर होगा लॉन्च
- Redmi A2 धाकड़ फ़ोन पर मिल रही है 45% की छूट, पढ़े पूरी जानकारी
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।