Rajindra Hospital Patiala का वीडियो हो रहा है वायरल
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Rajindra Hospital Patiala : गुंडागर्दी की हद इस कदर बढ़ गई है कि अब हॉस्पिटल में दाखिल घायलों पर भी डॉक्टर के सामने हमले हो रहे हैं। पटियाला के राजिंदरा हॉस्पिटल में इलाज अधीन चल रहे एक नौजवान की पिटाई कुछ नौजवानों द्वारा राजिंदरा हॉस्पिटल में जाकर ही कर डाली है। हालात इस कदर बद से बदतर हो गए कि वहां पर इलाज के लिए खड़े डॉक्टर भी घबराकर पीछे हट गए हालांकि कुछ सेकेंड के पश्चात हॉस्पिटल में मौजूद बाकी डॉक्टर ने घायल नौजवान को बचाने की कोशिश की और हमला करने आए नौजवानों को अस्पताल से बाहर कर दिया।
इस पूरी घटना को हॉस्पिटल के सीसीटीवी ने अपने में कैद कर लिया है. इसके पश्चात से इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में पटियाला पुलिस द्वारा गंभीरता दिखाते हुए हमला करने वाले नौजवानों को ढूंढना भी शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में यह सूचना नहीं मिली है कि नौजवान कौन थे ? और उन्होंने हमला क्यों किया था परंतु वीडियो में ऐसा नजर आ रहा है कि हमला करने वाले नौजवान उसे घायल नौजवान को जानते थे। और किसी झगड़े के चलते ही उन्होंने उसे पर हमला किया था।
पुलिस जल्द कर सकती है गिरफ्तार
हॉस्पिटल में किस तरीके से दाखिल होकर किसी मरीज पर अटैक करना एक गंभीर क़ानूनी जुर्म माना जाता है. ऐसे में पुलिस इन हमलावर नौजवानों को ढूंढने की कोशिश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करते हुए उन पर कार्रवाई कर दी जाएगी। पटियाला के Rajindra Hospital Patiala से आई इस वीडियो को लेकर अब हॉस्पिटल प्रशासन भी इसको गंभीरता से ले रहा है और अस्पताल की सुरक्षा को पहले से ही ज्यादा सख्त करने की कार्रवाई भी शुरू किया जा रही है ताकि भविष्य में इस तरीके से अस्पताल के अंदर किसी भी तरीके से गुंडागर्दी ना हो सके।
यह भी पढ़े :
- Radish Side Effects: मुली के साथ भूल कर भी सेवन न करें यह चीजें
- ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकती है ये चीजे, Diabetes के पीड़ित इनका रखे खास ख्याल
- Palm Oil बन सकता है हार्ट प्रॉब्लम की वजह, चिप्स और बिस्कुट को करें अवॉयड
- Turmeric Water Benefits: सैंकड़ो गुणों की खान है हल्दी, इसके सेवन से कई बीमारी से मिल सकता है छुटकारा
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।