Welcome to the State Headlines
Wednesday, Nov 05, 2025
ट्विटर पर सुखपाल खैरा के बयान से भड़के लोग, दे रहे हैं गालियां
-- Parkash Singh Badal को लेकर Sukhpal singh khaira ने किया ट्वीट दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal singh khaira) के एक ट्वीट को लेकर पंजाब में लोग काफी ज्यादा भड़क गए हैं। सुखपाल सिंह खैरा को ट्विटर पर ही लोगों ने गालियां निकालने शुरू कर दी हैं। ट्विटर पर सुखपाल सिंह खैरा को काफी ज्यादा बुरा भला बोला जा रहा है कि कम से कम है किसी की मौत पर शोक नहीं कर सकते हैं तो उस दिन उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए परंतु सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal singh khaira) इस दिन भी राजनीति करने में लगे हुए हैं। कुछ ट्वीट में तो सुखपाल सिंह खैरा को काफी ज्यादा बुरा भला बोलने के साथ-साथ काफी कुछ सुनाया भी जा रहा है। जिसको यहां पर लिखा भी नही जा सकता है। सुखपाल सिंह खैरा द्वारा प्रकाश सिंह बादल के देहांत के पश्चात एक ट्वीट किया गया था जिसमें उन्होंने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दुख प्रकट करने के साथ-साथ प्रकाश सिंह बादल को लेकर कुछ टिप्पणियां भी कर डाली है जिसको लेकर काफी लोगों को यह टिप्पणी पसंद नहीं आई है। कुछ लोगों ने तो सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal singh khaira) के ट्विटर अकाउंट को ही टैग करते हुए काफी कुछ लिखना शुरू कर दिया है तो 5-7 लोग सुखपाल सिंह खैरा के इस ट्वीट को ठीक भी ठहरा रहे हैं परंतु बड़ी गिनती में लोगो द्वारा सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal singh khaira) को इस ट्वीट में बुरा भला बोलने के साथ-साथ गालियां भी निकाली जा रही है। कल मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में हुआ था Parkash Singh Badal का देहांत पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का कल मंगलवार को मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में देहांत हो गया था जिसके पश्चात देशभर में शोक की लहर फैल गई थी तो केंद्र सरकार द्वारा 2 दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित कर दिया गया इसके बाद देशभर के लीडरों के साथ-साथ बड़ी हस्तियों द्वारा प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि तक दी जा रही है। इस मौके सुखपाल सिंह खैरा के विवादग्रस्त ट्वीट को लेकर काफी ज्यादा एतराज जाहिर किए जा रहे हैं। यह भी पढ़े :- एक आईएएस अधिकारी से नाराज हुए भगवंत मान, अब नही मिलेगी अच्छी पोस्टिंग पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 67 of 73
Advertisment
जरूर पढ़ें