Welcome to the State Headlines
Wednesday, Nov 05, 2025
Amritpal Singh की गिरफ्तारी पर बोले Kejriwal, पंजाब की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध
-- कहा, मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने इस Amritpal Singh गिरफ़तारी मिशन को पूरी परिपक्वता और साहस के साथ पूरा किया -- Arvind Kejriwal ने Punjab Police की भी तारीफ की, कहा - पुलिस ने बिना किसी रक्तपात और गोली चलाये कामयाबी हासिल की दी स्टेट हेडलाइंस चंडीगढ़, 23 अप्रैलl 'वारिश पंजाब दे' के मुखिया Amritpal Singh की Arrest पर Arvind Kejriwal ने पंजाब के मुख्यमंत्री bhagwant Mann की तारीफ की और कहा कि आप सरकार पंजाब के अमन चैन और सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए जो भी कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे, हमारी सरकार लेने को तैयार हैं। अपने एक ट्वीट में Delhi CM Arvind Kejriwal ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना फर्ज बखूबी निभाया है। मुख्यमंत्री मान ने इस मिशन को बेहद परिपक्वता और साहस के साथ पूरा किया। Read this Also :-माहौल खराब करने की कोशिश ना करें शरारती लोग, पंजाब पुलिस की चितावनी केजरीवाल ने पंजाब पुलिस की भी सराहना की और कहा कि Punjab Police के जवान बेहद साहसी और बहादुर है। राज्य पुलिस ने बिना किसी रक्तपात और गोली (Bullets) चलाये इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की। Amritpal Singh की Arrest के दौरान पूरी कार्रवाई के दौरान शांति बनाये रखने और पंजाब सरकार का साथ देने के लिए केजरीवाल ने पंजाब की जनता का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि पंजाब के लोगों की सुरक्षा करना और पंजाब में शांति व भाईचारा स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है। किसी को भी पंजाब की शांति (law and order) भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 68 of 73
Advertisment
जरूर पढ़ें