Welcome to the State Headlines
Sunday, Apr 20, 2025
भगवंत मान का पलटवार, राज्यपाल जी मैं आपको नहीं हूं जवाबदेह
-- भगवंत मान ने ट्वीट कर राज्यपाल को दिया जवाब दी स्टेट हैडलाइंस चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पलटवार करते हुए जवाब भेज दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बीमारियों के राज्यपाल साहब आपकी चिट्ठी मीडिया के माध्यम से ही मिली है जो भी उस पत्र में लिखा गया है वह सभी एक राज्य के विषय हैं मैं और मेरी सरकार संविधान अनुसार 3 करोड़ पंजाबियों को जवाबदेह है ना कि केंद्र सरकार की तरफ से नियुक्त किए किस राज्यपाल को, आप इसी को मेरा जवाब समझो।
Showing page 168 of 172
Advertisment
जरूर पढ़ें