Welcome to the State Headlines
Sunday, Apr 20, 2025
लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील
-- स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर का ऐलान -- जालंधर में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मुख्य पम्पिंग स्टेशन के संचालन और रख-रखाव और अलग-अलग -- जोनों में सीवरलाईन और मैनहोल की सक्शन मशीनों के द्वारा सफ़ाई करने के लिए खर्च किए जाएंगे 10.87 करोड़ रुपए दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़, 15 फरवरीl मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि पंजाब सरकार ने जालंधर में सिवरेज, मैनहोलों की सफ़ाई सक्शन मशीनों के द्वारा करने और सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों और मुख्य पम्पिंग स्टेशनों के संचालन और रख-रखाव लिए लगभग 10.87 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला लिया है। इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि जैतेवाली, जालंधर में 25 एम. एल. डी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ( एसबीआर प्रौद्यौगिकी) और मुख्य पम्पिंग स्टेशनों के संचालन और रख-रखाव के लिए लगभग 3.92 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। जालन्धर के सीवरेज प्लांट पर खर्च होने 2.66 करोड़ इसी तरह उन्होंने बताया कि बम्बियांवाली, जालंधर में 10 एम. एल. डी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसबीआर प्रौद्यौगिकी) और मुख्य पम्पिंग स्टेशन के संचालन और रख-रखाव पर लगभग 2.66 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि जालंधर के अलग-अलग ज़ोनों की सिवरेज लाईनों और मैनहोलों की सफ़ाई मशीनों के द्वारा करने पर भी लगभग 4.29 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे।
Showing page 167 of 172
Advertisment
जरूर पढ़ें