होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

ऑटोमोबिल्स

Yamaha MT 15 V2 दमदार लुक, स्मार्ट फीचर के साथ लेकर आए सिर्फ 6079 में

Featured Image

Yamaha MT 15 V2 बहुत ही जानदार और शानदार मोटरसाइकिल है इसकी Look, Speed और स्टाइलिश मोटरसाइकिल है। इसमें आपको शानदार फीचर्स और तीन वेरिएंट व सात रंग में उपलब्ध है। इसके साथ आपको 155 cc bs6 इंजन को जोड़ा गया है। इस गाड़ी का कुल वजन 140 KG की है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है। यह एक स्ट्रीट Bike है जिसको चलाकर बहुत ही मजा आने वाला है. इस Bike का Design, Engine और परफॉरमेंस को देखते हुए मार्किट में कई Bike कंपनी को टक्कर दे सकता है. यामाहा MT 15 V2 के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. बस आप ने ये पूरा लेख पढना है. Yamaha MT 15 V2 Features सबसे पहले बात करते है इसके फीचर की क्यूंकि फीचर ही किसी भी गाड़ी को चार चाँद लगा देता है. फीचर से गाडी दमदार दिखती है. यामाहा MT 15 V2 LED Instrument Cluster, Smart Phone Connectivity, Speedo Meter, RPM Meter, Trip Mete, Service Indicator और कई तरह की फीचर मिलते है जिस से इस मोटरसाइकिल को अलग लुक देता है। इसके अलावा इसके स्मार्टफोन एप्लीकेशन के द्वारा बाइक के ईंधन खपत को ट्रैक करने और बाइक के रखरखाव की सिफारिश को देखभाल करने, अंतिम पार्क के स्थान को खोजने और बाइक के खराब होने की सूची को दिखता है।  यामाहा एम् टी 15 V2 Design यामाहा MT 15 V2 में बहुत ही खूबियाँ है जैसे की LED Turn Indicator और फुल LED Lighting यामाहा MT 15 V2 2023 के लेटेस्ट खूबियां में अब इसमें आपको एलईडी टर्न इंडिकेटर और फूल एलइडी लाइटिंग को create किया गया है। नई यामाहा 2023 के डिजाइन में आपको नए मेटालिक ब्लैक DLX पेंट के साथ रंग पैलेट को Revised किया गया है। इस नए रंग पेंट विकल्प में आपको आइस फ़्लू-वर्मिलियन, रेसिंग ब्लू और सियान स्टॉर्म रंग थीम के साथ आती है। Yamaha MT 15 V2 Down Payment यामाहा MT 15 V2 को हाल ही में इसको पूरी तरह से अपडेट कर लांच किया है जिसकी लगभग शुरुआती कीमत 1.96 लाख (ऑन रोड दिल्ली) है। अगर आप इस मोटरसाइकिल को आसन किश्तों से खरीदना चाहते है तो आप को आप इसे डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो यह आपको सबसे कम इंटरेस्ट रेट 8% के इंटरेस्ट रेट के साथ 20,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने पर यह आपको मात्र 6,079 रुपए की EMI बनती है। यह भी पढ़े : Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ  Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका AspectDetailsModelYamaha MT 15 V2Transmission6-Speed ManualFuel Tank10 LitersABS SystemABS Dual ChannelMileageUp to 50 Km/LiterEngineSingle Sylinder, Liquid Cooled, 155ccMaximum Power18.1 bhp @ 10,000 RPMWeight140 KG https://www.youtube.com/watch?v=ZNzILQt5i6k Yamaha MT 15 V2 Engine अब बात करते है इंजन की क्यूंकि किसी भी गाडी का अगर इंजन दमदार है तो गाडी भी लंबे समय तक चलती है. यामाहा MT 15 V2 को इंजन 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, चार-वाल्व, VVA सिस्टम वाला फ्यूल-इंजेक्टेड है। जो 10,000 RPM पर 18.1bhp की अधिकतम पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Yamaha MT 15 V2 Suspension and Brakes यामाहा MT 15 V2 के Hardware Suspension के कामो को करने के लिए इसमें 37 MM Upside-Down Front फोर्क्स और पीछे की ओर रेरियर मोनो-शॉक अब्जॉर्बर का प्रयोग किया गया है। इसमें फ्रंट डिस्क और पीछे की ओर 220mm रियर रोटर को जोड़ा गया है। जबकि इसके सुरक्षा जाल में आपको डुएल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और डुएल चैनल ABS जैसे सुरक्षा सुविधा को जोड़ा गया है। Yamaha MT 15 V2 Rival यामाहा MT 15 V2 का मुकाबला बाजार में KTM 125, TVS Apache व Bajaj Pulsar से होता है। Yamaha MT 15 V2 काफी अच्छे इंजन दक्षता के साथ इसमें आपको 50 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज मिलता है।  अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Showing page 6 of 7

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें