होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

चंडीगढ़

पंजाब भर के स्कूलों के आज से दौरे पर होंगे शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस

Featured Image

-- अप्रैल महीने में करेंगे पंजाब राज्य के सभी ज़िलों का दौरा, सरहदी ज़िले फाजिल्का से दौरे की शुरुआत दी स्टेट हैडलाइंस चंडीगढ़ l पंजाब भर के सरकारी स्कूलों के दौरे पर आज से पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस रहेंगे l पंजाब के इस दौर में जहाँ सरकारी स्कूलों की हालत को लेकर ज़मीनी हकीकत से देखा जायेगा तो वहीं प्राइवेट स्कूलों की शिकायतों को भी नजदीक से देखने की कोशिश होगी l इस दौरे की शुरुआत आज फाजिल्का ज़िले से की जा रही है और यह पूरे अप्रैल महीने के दौरान जारी रहेंगें। इन जिलों में दौरे पर रहेंगे शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस हरजोत सिंह बैंस अपने इस दौरे की शुरुआत 4 अप्रैल, 2023 को ज़िला फाजिल्का से कर रहे हैं और 5 अप्रैल को फ़िरोज़पुर, 6 अप्रैल को रोपड़ और मोहाली, 7 और 8 अप्रैल को अमृतसर, 12 और 13 अप्रैल को तरन तारन, कपूरथला, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, 17 अप्रैल को जालंधर, 18 अप्रैल को फ़तेहगढ़ साहिब, 20, 21 और 22 अप्रैल को पटियाला, लुधियाना, मलेरकोटला, फरीदकोट, मोगा और बरनाला, 24 अप्रैल को संगरूर और मानसा, 27, 28 और 29 अप्रैल को होशियारपुर, नवांशहर, पठानकोट और गुरदासपुर ज़िला के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। यह भी पढ़े : CM DI YOGSHALA : अब पंजाब में शुरू हो रही है ‘सी. एम. दी योगशाला इस दौरे के दौरान हरजोत सिंह बैंस नये दाखि़लों, किताबों, वर्दियों, स्कूलों के प्राथमिक ढांचे के बारे जानकारी हासिल करेंगे। अपने इस दौरे संबंधी जानकारी देते हुये शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग की नीति को और बढ़िया बनाने के लिए ज़मीनी ज़रूरतों को समझ कर बनाया जा सकता है जिसके लिए चंडीगढ़ के दफ़्तरों में बैठने की जगह यह दौरा बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब के लोगों को उच्च गुणवत्ततापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने का वायदा किया है जिसकी पूर्ति के लिए वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Showing page 69 of 72

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें