Welcome to the State Headlines
Wednesday, Nov 05, 2025
नवजोत सिंह सिद्धू आज कूदेंगे चुनाव मैदान में, करेंगे बड़े ऐलान
-- कुछ ही देर में जालंधर में पहुंचेंगे नवजोत सिंह सिद्धू दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।नवजोत सिंह सिद्धू आज चुनाव मैदान में कूदने की तैयारी कर रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्ध अमृतसर जाने से पहले आज जालंधर में स्व. संतोष सिंह चौधरी के घर पर जाएंगे। संतोष सिंह चौधरी के निधन के पश्चात नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार उनके घर पर शोक व्यक्त करने जा रहे हैं तो इस मौके पर वह जालंधर के कांग्रेस लीडरों से मीटिंग भी कर सकते हैं ताकि संतोष सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उनकी पत्नी के हक में प्रचार करते हुए उन्हें जिताया जा सके। यह भी पढ़े :Charanjeet Channi: पूर्व मुख्यमंत्री होंगे भाजपा में शामिल, जलन्धर से होंगे उम्मीदवार ! नवजोत सिद्धू 10 महीने जेल काटने के पश्चात पहली बार किसी राजनीतिक मुद्दे पर मीटिंग करने जा रहे हैं और इस मीटिंग के पश्चात वह जालंधर में खुद प्रचार मैदान में उतरने तक का ऐलान कर सकते हैं अगर ऐसा हुआ तो अगले कुछ दिनों बाद नवजोत सिद्धू जालंधर में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते भी नजर आएंगे। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 70 of 73
Advertisment
जरूर पढ़ें