Welcome to the State Headlines
Sunday, Jan 19, 2025
खालिस्तान समर्थकों द्वारा सीनियर पत्रकार को पीटना एक कायराना हरकत: अरविंद खन्ना
-- देश विदेश व पंजाब में बसे पंजाबी खालिस्तान समर्थकों से दूर रहें: अरविंद खन्ना दी स्टेट हैडलाइंस चंडीगढ़, 26 मार्चपंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने खालिस्तान समर्थकों द्वारा वाशिंगटन में सीनियर पत्रकार को खुलेआम धमकियां देते हुए पीटने को एक कायराना हरकत बताया तथा कहा कि पंजाब भाजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि विदेशों में बसे ऐसे लोग जो देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर पंजाब में खालिस्तान की मांग करते हुए माहौल को खराब करने की कोशिश करने में जुटे हुए हैं, ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर गृहमंत्री अमित शाह विदेशी सरकारों की मदद से इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। खालिस्तान 'खाली' व 'नकारा' तुच्छ मानसिकता वाले लोगों के दिमाग की उपज उन्होंने बताया कि देश विरोधी ताकतों के साथ मिले 'खाली/वेहले' व 'नकारा' तुच्छ लोगों के दिमाग की उपज है खालिस्तान। ये लोग भारत-विरोधी ताक़तों से पैसे लेकर खालिस्तान के नाम पर विदेशों में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं; जिसकी कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए। यह भी पढ़े : रेत की 50 और सार्वजनिक खदानें जल्द होंगी शुरू उन्होंने देश-विदेश व पंजाब में रहते पंजाबियों को ऐसे देश विरोधी खालिस्तानी समर्थकों से दूर रहने की अपील की। वहीं उन्होंने भारत के विदेश मंत्रालय से मांग की है कि सीनियर पत्रकार की पिटाई के मामले में सम्मिलित लोगों को पकड़ा जाए एवं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 71 of 72
Advertisment
जरूर पढ़ें