Welcome to the State Headlines
Sunday, Apr 20, 2025
पांचवी और आठवीं की Exam Datesheet में भारी फेरबदल
-- शिक्षा बोर्ड में जारी की नई datesheet दी स्टेट हैडलाइन चंडीगढ़। पंजाब स्कूल सिख्या बोर्ड की तरफ से पांचवी और आठवीं श्रेणी की होने वाली सालाना परीक्षा की डेट शीट Exam datesheet में भारी फेरबदल कर दिया है जिसके चलते पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से नई डेट शीट जारी की है अब आने वाले दिनों में होने वाले इन पांचवी और आठवीं श्रेणी की परीक्षाओं को नई डेट शीट के अनुसार ही परीक्षाएं Examदेनी पड़ेगी। पांचवीं श्रेणी की परीक्षाएं चल परीक्षा केंद्र बनाते हुए 25 फरवरी से 4 मार्च तक करवाई जाएंगी। आठवीं श्रेणी की सालाना परीक्षा बोर्ड की तरफ से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 25 फरवरी से 22 मार्च तक करवाई जाएंगी और इन परीक्षाओं का समय सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।
Showing page 166 of 172
Advertisment
जरूर पढ़ें