Welcome to the State Headlines
Thursday, Nov 06, 2025
Jatt Nu Chudail Takri Review: लोगो को खूब पसंद आ रही है ये फिल्म
Jatt Nu Chudail Takri Review: हाल ही में 15 March को रिलीज हुई Gippy Grewal स्टारर एक फिल्म "Jatt Nu Chudail Takri" सिनेमा घरों में धूम मचाई हुई है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो लोगों को अपने किरदारों के सीन दिखाकर हंसने पर मजबूर कर देती है। इसमें Gippy Grewal के साथ काफी जाने माने Co- Actors ने काम किया है जैसे की सरगुन मेहता, निर्मल ऋषि, रूपी गिल, बीएन शर्मा, रविंद्र मंड, अमृत एम्बी और दीदार गिल। फिल्म में की गई कॉमेडी तो अपना प्रभाव लोगों पर बड़ा ही रही है, परंतु इसके साथ साथ ही इसमें दिया गया डरावना पहलू मूवी को एक नई ऊंचाई पर लेकर जा रहा है। इसका निर्देशन एक बहुत ही मशहूर डायरेक्टर विकास वशिष्ठ के द्वारा किया गया है। जिन्होंने पालीवुड को ऐसी ही अनेक कॉमेडी मूवीस देकर अपनी पहचान बना रखी है। पर्दे के पीछे रहकर कॉमेडी मूवी का निर्देशन करना और यह देखना की कोई भी लाइन दोहराई ना जाए या लोगों को सुस्त ना बना दे अपने आप में ही एक कला है। इस मूवी में बहुत तरह के अलग-अलग पंच प्वाइंट्स देखने को मिलेंगे जो आपको मूवी में बिल्कुल भी बोर नहीं होने देंगे। Jatt Nu Chudail Takri Review: इस फिल्म को फैन ने 5 में से 5 स्टार दिए इस मूवी में Gippy Grewal ने Jalaludin नामक किरदार का रोल अदा किया है, जिसमे वह सभी महिलाओं को चुड़ैल मानता है। इसके साथ ही जब वह अपने दोस्तो के साथ घूमने जाता है तो वह उनको भी अपनी बीवियों से दूर होने और उनसे तलाक लेने की सलाह देता है। पर फिर एक उसे रानी नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है और वह एक हफ्ते के अंदर ही उससे शादी कर लेता है पर फिर उसे यह जानकर आश्चर्य होता है कि वह एक चुड़ैल है। इस मूवी में Gippy Grewal की बीवी का किरदार सरगुन मेहता ने निभाया है। इन दोनों की केमिस्ट्री ने फिल्म की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए है। https://www.youtube.com/watch?v=dpWq5ufmcHA फिल्म में आगे के सीन्स भी काफी ही शानदार है। क्योंकि सरगुन मेहता जैसी अदाकारा की एक्टिंग के तो क्या ही कहने है। जिस सीन में भी वह आती है उसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है क्योंकि वह सीन हंसी से भरा माहौल बना देता है। जिससे फिल्म में एक अलग ही जान आ जाती है। इसके साथ-साथ ही अन्य किरदारों ने भी अपना पूरा योगदान इस फिल्म को हंसी से भरपूर बनाने के लिए दिया है और ऑडियंस का ध्यान अपने और आकर्षित किया है। इस फिल्म को देखने वाले येही कह रहे है कि हमारा पैसा वसूल है और इस फिल्म को 5 स्टार में 5 दिए जा रहे है। यह भी पढ़े : इन पत्तों के चबाने से कब्ज जैसी समस्या होगी ठीक Papaya Side Effects in Hindi: भूल कर भी पपीते का सेवन न करें यह लोग शरीर के लिए अमृत का काम करता है करेले का जूस Sitting Job Side Effects: जानलेवा हो सकता है घंटे कुर्सी पर बैठ काम करना अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Showing page 17 of 73
Advertisment
जरूर पढ़ें