होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

चंडीगढ़

Gadar 2 Collection : हुई 200 करोड़ के पार, बनी Blockbuster Movie

Featured Image

-- मात्र 5 दिन में ही कर हासिल कर उप्लब्धि, OMG 2 पहुंची 50 करोड़ के पार दी स्टेट हैडलाइंस चंडीगढ़ l Gadar 2 Collection : ग़दर 2 आखिरकार 200 करोड़ के पार हो ही गई है। इस 200 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार करने के पश्चात गदर 2 इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी शामिल हो गई है। हैरानी तो इस बात की है कि इस साल 200 करोड़ के क्लब में मात्र 5 दिन पहुचने वाली यह दूसरी फिल्म है। इस से पहले पठान फ़िल्म ने यह कारनामा किया था। यही पर OMG 2 50 करोड़ के पार ही पहुंची है l ग़दर फिल्म को लेकर देशभर में दशकों में अलग ही उत्साह है l जिस कारण पिछले 4 दिन से सिनेमाघरों में टिकट ही नहीं मिल रही हैं बल्कि हाउसफुल चल रहे हैं l जिस कारण से यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी कर रही है। माना जा रहा है कि अगले कुछ ही दिनों में यह 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है क्योंकि जिस तरीके से यह फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही हैl उसके लिए 300 करोड़ का आंकड़ा (Gadar 2 Collection) भी कोई मायने नहीं रखेगा। यह खबर भी पढ़े : Amla Ke Fayde : गुणों की खान आंवला, रोजाना खाए Skin Shine Cream For Pimple : आप भी चाहते है जानकारी, पढ़े लेख Pong Dam News Today : 5 जिलों के निवासियों को नदी के नज़दीक न जाने की सलाह पंजाब को नेताओं की ज़रूरत है, खज़ाने को लूटने वाले डीलरों की नहीं -- जबरदस्त कमाई कर रही है Gadar 2, तभी हर कोई जानना चाहता है Gadar 2 Collection यह खास बात यह है कि सनी देओल की अब तक की सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से gadar 2 एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो कि अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है इससे पहले कभी भी सनी देओल की किसी भी फिल्म ने इतनी ज्यादा कमाई नहीं की है जितनी की ग़ज़ल तो कमाई कर रही है पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Showing page 45 of 73

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें